TET 2021 Latest Update, Jharkhand News, रांची न्यूज : राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National education policy) के प्रावधानों के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher eligibility test) परीक्षा में बदलाव किया जायेगा, ताकि विभिन्न राज्यों में आयोजित होनेवाली जेटेट परीक्षा में एकरुपता लायी जा सके. इसे लेकर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से पहले से आयोजित की गयी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की जानकारी 15 फरवरी तक मांगी है. आपको बता दें कि झारखंड में अब तक शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) की दो परीक्षाएं हो सकी हैं.
वर्ष 2010 में शिक्षक नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता लागू की गई थी. झारखंड में यह परीक्षा अब तक दो ही बार हुई है, जबकि हर वर्ष परीक्षा का आयोजन होना चाहिए था. वर्ष 2012 में पहली बार और वर्ष 2015 में दूसरी बार परीक्षा आयोजित की गयी थी. झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की तैयारी से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न, परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों एवं सफल अभ्यर्थियों समेत पूरी जानकारी निर्धारित प्रारुप में मांगी है. इसमें परीक्षा को लेकर राज्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों की जानकारी भी मांगी गई है. इसे 15 फरवरी तक राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को उपलब्ध करा देना है.
No comments:
Post a Comment