About Us

Sponsor

फैसला: 55 इंटर कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने का निर्णय, 171 स्कूल-कॉलेजो को नोटिस

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य के 171 मान्यता प्राप्त हाइस्कूल व इंटर कॉलेज को स्थापना अनुमति (मान्यता) समाप्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया. सभी स्कूल-कॉलेज मान्यता के लिए निर्धारित मापंदड पूरा नहीं करते हैं.

इनमें से अधिकांश संस्थान के पास निर्धारित मापदंड के अनुरूप न तो भूमि और न ही आपना भवन है. कुछ स्कूल-कॉलेज के शिक्षक योग्यता के निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं करते हैं. इन शिक्षण संस्थानाें को दो माह के अंदर मान्यता की निर्धारित शर्त को पूरा करने का नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान मान्यता की शर्त पूरा नहीं करनेवाले शिक्षण संस्थानों की मान्यता समाप्त कर दी जायेगी. 
 
बोर्ड की बैठक में पूर्व में मान्यता समिति की बैठक में जिन 55 इंटर कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया, उन्हें बोर्ड की स्वीकृति दी गयी. इसके अलावा 14 इंटर कॉलेज व सात हाइस्कूल जिनकी मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया था, उनसे एक और स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय लिया गया. बैठक में जैक के उपाध्यक्ष फूल सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन, जैक बोर्ड के सदस्य एसके मिश्रा, अजय कुमार, यमुना गिरि, दीप चंद्र कश्यप, जैक के सचिव रजनीकांत वर्मा आिद मौजूद थे.
 
एक सौ करोड़ के बजट को स्वीकृति : जैक के वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट को भी बोर्ड की बैठक में स्वीकृति दी गयी. बजट को जैक के वित्त समिति से पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है. वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए एक सौ करोड़ के बजट को स्वीकृति दी गयी. बैठक में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के शाखा कार्यालय दुमका के ओएसडी के सेवा विस्तार को स्वीकृति दी गयी. अोएसडी के सेवा विस्तार को 11 माह के लिए बढ़ाया गया.
 
शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों का होगा निरीक्षण : बोर्ड की बैठक में शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों का निरीक्षण कराने का निर्णय लिया गया. ऐसे कॉलेज जिन्हें एनसीटीइ से मान्यता मिली है, उनका निरीक्षण किया जायेगा. इसके लिए जैक द्वारा कमेटी गठित की जायेगी. छह कॉलेजों की संबंद्धता का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा गया था. बोर्ड की बैठक में मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के केंद्र निर्धारण को भी स्वीकृति दी गयी. मैट्रिक व इंटर के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए राज्य भर में 58 केंद्र बनाये गये हैं.
 
इन कॉलेजों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्णय : मान्यता समिति की बैठक में 69 इंटर कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया था. इसके आलोक में 55 की मान्यता समाप्त करने को बोर्ड ने मंगलवार को स्वीकृति दे दी. शेष 14 कॉलेजों को अंतिम मौका देने का निर्णय लिया गया. इन कॉलेजों से स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. 
 
इन कॉलेजों को जवाब
देने का अंतिम मौकाकर्पूरी ठाकुर इंटर कॉलेज, रांची 
ईमामूल हिंद इंटर कॉलेज, मांडर, रांची
देवनंदन सिंह इंटर कॉलेज, उमेडंडा, रांची, लॉरेंस इंटर कॉलेज, रातू
छोटानागपुर इंटर कॉलेज, पीएचइडी, बूटी, माता सुशीला देवी इंटर कॉलेज, शहपुर, पलामू 
बेचु राउत स्मारक इंटर कॉलेज, हंसडीहा, दुमका 
बाबा बासुकिनाथ पार्वती इंटर कॉलेज, जरमुंडी, दुमका, महिला महाविद्यालय, गोड्डा, भारत भूषण आदिवासी इंटर कॉलेज, बरहेट, साहेबगंज 
सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज, हजारीबाग, मॉ छिन्नमस्तिका इंटर कॉलेज, गोला, रामगढ़ 
शहीद शेख भिखारी इंटर कॉलेज, करमाटांड़, बोकारो 
इस्पात इंटर कॉलेज, कनारी, बोकारो
 
इन कॉलेजों की मान्यता समाप्त की गयी  
 आरडीपीएस इंटर कॉलेज कांटा टोली, तुपुदाना इंटर कॉलेज हटिया, रांची पब्लिक इंटर कॉलेज हटिया, जसपुरिया इंटर कॉलेज गेतलसूद, कैरियर सिक्योर इंटर कॉलेज, रामटहल इंटर कॉलेज तुरमुली, गोविंद राम कटारुका इंटर कॉलेज अरगोड़ा, लालू प्रसाद इंटर कॉलेज खलारी, इंडेन कॉलेज बोड़ेया, डॉ भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज सिदरोल, वनांचल इंटर कॉलेज चुटिया, स्वर्ण रेखा आदिवासी इंटर कॉलेज केसारो, एसीसी इंटर कॉलेज खलारी, बिरसा इंटर कॉलेज तिरिल कोकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज राहे, पिस्का नगड़ी इंटर कॉलेज पिस्का, आदर्श इंटर कॉलेज सोनाहातू, असीसी इंटर कॉलेज सामलौंग. 

हजारीबाग : महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मटवारी, इंटर कॉलेज सिजुआ ईचाक, देवधारी मेहता इंटर कॉलेज रोमी पदमा, बुद्धा इंटर कॉलेज सिंदूर, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज बरकट्ठा, हजारीबाग इंटर कॉलेज हजारीबाग, संत कोलंबस कोलेजिएट इंटर कॉलेज, संत कबीर दास इंटर कॉलेज सिलवार खुर्द, उज्जवल इंटर कॉलेज हजारीबाग, संजीवनी इंटर महिला कॉलेज हजारीबाग, गिरधारी लाल यादव इंटर कॉलेज करमा, चाणक्य इंटर कॉलेज हजारीबाग. 
 
जमशेदपुर : गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज साकची, जगदीश चंद्र इंटर कॉलेज घाटशिला, स्टील सिटी कॉलेज जमशेदपुर, डेफोडिल्स इंटर कॉलेज बारीडीह, जीनियस इंटर कॉलेज बिष्टूपुर, प्रणवानंद सेंटेनरी इंटर कॉलेज फॉर गर्ल्स जमशेदपुर, अष्टकोशी इंटर कॉलेज भालुक पातड़ा, आइडियल इंटर कॉलेज, एमओ एकेडमी इंटर कॉलेज जाकिर नगर मानगो. 
प. सिंहभूम : निश्चिंतपुर इंटर कॉलेज केरा चक्रधरपुर, प्रियदर्शिनी इंदिरा इंटर कॉलेज बड़ाजामदा.
 
धनबाद : महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज झरिया, स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रतनपुर टुंडी, साहू प्रीमियर इंटर कॉलेज मैथन मोड़ कुमारधुबी. 
 
रामगढ़ : डिवाइन आेंकार मिशन इंटर कॉलेज रामगढ़, बिरसा इंटर कॉलेज रामगढ़
बोकारो : बीबी फातिमा महिला कॉलेज सिवनडीह, लीला जानकी इंटर कॉलेज
गुमला :  कुठदार बाबा इंटर कॉलेज बनारी विशुनपुर गुमला
लोहरदगा : शहीद पांडेय गणपत राय इंटर कॉलेज भंडरा  
गिरिडीह : बीडी इंटर कॉलेज बरकट्ठा

चतरा : आइडियल इंटर कॉलेज चतरा 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();