About Us

Sponsor

डीएलएड करने वाले शिक्षकों की होगी जांच

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : एनआइओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों की जाच की तैयारी जिला शिक्षा अधीक्षक बाके बिहारी सिंह ने शुरू कर दी है।
इसके लिए विभाग चार वर्षो के अप्रशिक्षित शिक्षकों का आंकड़ा जुटाने में जुट गया है। ताकि यह पता किया जा सके कि स्कूलों में डीएलएड की घोषणा के बाद कितने अप्रशिक्षित शिक्षक बढ़े हैं। वहीं इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए वे पूरी जाच प्रक्रिया की वीडियों रिकार्डिंग भी कराएंगे। जिन स्कूलों पर संदेह होगा उनके प्रिंसिपलों को एक-एक कर विभाग में भी बुलाया जाएगा। अगर गड़बड़ी हुई है तो स्कूल भी नपेंगे।

मालूम हो कि डीएलएड रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक उमा शकर सिंह ने सभी डीएसई को पत्र लिख कर इस मामले की जाच 20 दिन के अंदर करने का निर्देश दिया था। इस पत्र में कहा गया है कि राज्य में कुल 70175 अप्रशिक्षित शिक्षकों ने एनआईओएस से डीएलएड के लिए ऑनलाइन पोर्टल में स्वयं नामाकन किया है। पूर्वी सिंहभूम में यह संख्या 350 थी, फिर 1500 का नामांकन कैसे हो गया।

30 को एनसीपीसीआर की कार्यशाला: एनसीपीसीआर की ओर से 30 अगस्त को राची के पलाश ऑडिटोरियम में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निजी व सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों को शामिल होने को कहा गया है। इस बैठक में शहर के 15 निजी स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से पत्र जारी किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();