About Us

Sponsor

केयू ने नियुक्त किए 76 घंटी आधारित शिक्षक, सूची जारी

कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शुक्रवार की रात करीब नौ बजे घंटी आधारित शिक्षकों की दूसरी सूची जारी की गई। विवि के आला अधिकारियों के बीच हुए मंथन के बाद इसमें कुल 76 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए सूची प्रकाशित की गई।
विवि की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इन सभी उम्मीदवारों को अगले पंद्रह दिनों के अंदर योगदान देने के लिए कहा गया है। शिक्षकों की बहाली ग्यारह माह अथवा स्थाई नियुक्ति नहीं होने की अवधि तक के लिए की गई है। इन शिक्षकों को अधिकतम मानदेय के रूप में 36000 रुपये दिये जाएंगे। प्रति घंटी 600 रुपये की दर से भुगतान होगा। सूची विवि की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। मालूम हो कि शिक्षकों की कमी से जूझते कॉलेजों को केयू ने घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति कर बड़ी राहत दी है।

सबसे अधिक भूगोल में 16 शिक्षकों की हुई नियुक्ति

इस सूची पर नजर डालें तो मनोविज्ञान में तीन, संस्कृत में तीन, समाजशास्त्र में दो, उर्दू में एक, राजनीति शास्त्र में एक, उडिया में एक, गृह विज्ञान में चार, एंथ्रोपोलॉजी में पांच, बंगला में एक, बॉटनी में पांच, अर्थशास्त्र में दो, कामर्स में 14, भूगोल में 16, हिन्दी में नौ, इतिहास में आठ तथा जूलॉजी में एक उम्मीदवार का चयन हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();