About Us

Sponsor

प्राइमरी शिक्षकों के प्रमोशन वाली फाइल वित्त को भेजने का शिक्षा निदेशक ने दिया आश्वासन

रांची | अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ लंबे समय से कॉमर्स शिक्षकों, इंटर पास शिक्षक और अनुकंपा के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि से ग्रेड-1 में प्रमोशन की मांग कर रहा है।
शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपाशंकर झा और संघ के प्रतिनिधिमंडल के बीच लंबित मांगों पर बातचीत हुई। निदेशक ने कहा कि प्रमोशन से संबंधित फाइल को स्वीकृति के लिए वित्त विभाग में भेजा जाएगा। वित्त विभाग से स्वीकृति मिलते ही संबंधित शिक्षकों को प्रमोशन दे दिया जाएगा। संघ के प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि बायोमीट्रिक मशीन नहीं रहने के कारण हजारीबाग के शिक्षकों को जनवरी का वेतन नहीं मिला है, उसे जिसे निर्गत करने, हजारीबाग गिरिडीह के अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने और वर्ष 1982-86 में नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से वरीयता निर्धारित करने पर भी निदेशक से सकारात्मक बातचीत हुई है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, अनूप केसरी, कृष्णा शर्मा समेत अन्य शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();