About Us

Sponsor

टुण्डी : पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव पर बनाई रणनीति

टुण्डी (धनबाद)। प्रखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक डाकबंगला में एक बजे से हुई। जिसकी अध्यक्षता नवीन चन्‍द्र सिंह और संचालन अलोक बनर्जी एवं महमुद आलम ने संयुक्त रूप से किये।

बैठक में मुख्य रूप से रांची हेतु पदयात्रा पर विशेष चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पदयात्रा के लिए टुंडी प्रखंड के सातो संकुलों से एक-एक छोटी गाड़ी ओरमांझी (रामगढ़) के लिए 22 अप्रैल को रवाना होगी।
जिसमें प्रत्येक संकुल से 10 -10 पारा शिक्षक होंगे और इनके यात्रा के लिए पूरा संकुल सहायता करेंगे।
प्रत्येक संकुल का कार्यभार संकुल अध्यक्ष और सचिव को सौंपा गया है। संकुल के बाकी शिक्षक 27 अप्रैल को रांची मुख्यमंत्री आवास घेराव में शामिल होंगे।

बैठक में मुख्य रूप से मनोज पाठक, कॉमेस हांसदा, फिलीमॉन, संजय महतो, सिद्धेश्वर रजवार, शेखर सिंह, मनियाडीह संकुल अध्यक्ष और बहुत से पारा शिक्षकों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();