About Us

Sponsor

23 से 27 तक मुख्यमंत्री आवास का घेराव

धनबाद : झारखंड प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक संघ भवन हीरापुर में हुई। अश्विनी ने कहा कि झारखंड सरकार पारा शिक्षकों को भूखे पेट मारना चाहती है, चार माह से मानदेय नहीं मिलना पारा शिक्षकों के साथ अन्याय है।
भूखे रहकर पारा शिक्षक सरकार के अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे। जिला सचिव मो. शेख सिददीक ने कहा कि 23 और 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। एक मई मजदूर दिवस के दिन मुख्यमंत्री आवास का घेराव करते हुए एक दिन का अनशन होगा। विद्यालय विलय प्रक्रिया को अविलंब रोका जाए, समान काम का समान वेतन, पारा शिक्षकों को ईपीएफ से जोड़ा जाए, पारा शिक्षक कल्याण कोष का गठन किया जाए पारा शिक्षकों की प्रमुख मांगें हैं। मौके पर अशोक चक्रवर्ती, रेवती रमण, इकबाल अहमद, साजिद शेख, रविन्द्र महतो, मनोज साहनी, निर्मल महतो उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();