About Us

Sponsor

बीडीओ का आदेश भी नहीं मानते विभागीय अधिकारी

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : बीडीओ के आदेश को भी विभागीय सरकारी अधिकारी नहीं मानते। केवल कुछ विभाग के साथ बैठक कर औपचारिकता पूरी की जाती है। ऐसी मी¨टग को स्थगित करने के सिवा कोई विकल्प नहीं है। मौका था बुधवार को बीस सूत्री प्रखंड कमेटी बैठक का।
बैठक में विभिन्न विभाग के विभागीय अधिकारियों को विकास योजना के विषय में जानकारी देना था। 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष बाबूलाल माझी के अलावा सदस्यों में शेख करीम, सुखमती पुरती, संतोष प्रसाद, राजकुमार कैवर्त, विजय बोदरा व आनंद आदि ने भी निर्धारित समय पर पहुंच गए थे। जबकि सरकारी विभाग से बीडीओ सह 20 सूत्री प्रखंड कमेटी के पदेन सचिव अमरेन डांग व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी र¨बद्र ¨सहदेव, बीपीओ निरंजन मुखी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुमन ¨सह, स्वच्छता मिशन के समन्वयक काशीनाथ दिग्गी व लघु ¨सचाई विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। प्रखंड किसान भवन में बैठक में अंचल कार्यालय, नोवामुंडी थाना, बड़ाजामदा थाना, गुवा थाना, किरीबुरू थाना, जेटेया थाना, बड़ाजामदा स्वास्थय विभाग, पेयजल विभाग, टेलीफोन विभाग, बिजली विभाग, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि विभाग अनुपस्थित रहे। बाबूलाल माझी के अलावा सभी सदस्यों ने यह कहकर बीडीओ को बैठक स्थगित करने को कहा कि यहां के विभिन्न विभाग के सरकारी अधिकारी बीडीओ के आदेश को नहीं मानते हैं। कुछ ही लोगों के बीच किसी तरह बैठक संपन्न कराकर केवल औपचारिकता पूरी कर दी जाती है। इससे कोई फायदा नहीं है। 20 सूत्री कमेटी द्वारा कई बार स्कूलों का निरीक्षण किया गया था और मिली खामियों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के समक्ष निराकरण करने के लिए बात रखी जाती परंतु अधिकारी बैठक को अहमियत नहीं दे रहे हैं। इसी को लेकर आज के मी¨टग को स्थगित कर शिक्षा मंत्री सह पश्चिमी ¨सहभूम जिला प्रभारी नीरा यादव, उपायुक्त पश्चिमी ¨सहभूम, 20 सूत्री जिलाध्यक्ष को शिकायत पत्र भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();