सरकारी बैठक में भाग नहीं लेंगे, एसडीओ और बीडीओ को दिया आवेदन
हुसैनाबाद : सहयोगी शिक्षक शिक्षा मित्र संघ के सदस्यों की एक बैठक
कन्या मवि के परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष
पप्पू पटेल ने की. संचालन बैद्यनाथ पासवान ने किया.
बैठक में सर्वप्रथम निंदा प्रस्ताव पारित कर पारा शिक्षकों पर रांची
में हुए लाठी चार्ज की घोर निंदा की गयी. इसके अलावा कई निर्णय लिया गया.
बैठक में यह भी निर्णय लिया कि मजबूती के साथ हड़ताल पर डटे रहना है.
साथ-साथ विद्यालय में प्रतिनियोजित शिक्षकों को किसी भी स्थिति में चाभी
नहीं देने का निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया कि यदि प्रतिनियोजन पर
शिक्षक विद्यालय जायेंगे, तो उन्हें खदेड़ कर भगा दिया जायेगा.
बैठक के बाद एक आवेदन एसडीओ व बीडीओ को दिया गया. जिसमें कहा गया कि
हड़ताल के दौरान सभी पारा शिक्षक बीएलओ व अन्य बैठक में शामिल नहीं होंगे.
मौके पर धर्मेंद्र कुमार , मतीन अहमद , संतोष कुमार ,राजकुमार अनिल कुमार
उर्फ रोहित कुमार , जितेंद्र पाल, महावीर प्रजापति, कृष्ण कुमार राम, विनय
सिंह, बिगू राम , मोहम्मद इरफान ,विनय कुमार , अजय कुमार , रविंद्र कुमार ,
विश्वनाथ राम, उदय शर्मा,अजय सिंह, सुनील यादव , कन्हाई कुमार ,लक्षम पाल ,
नरेंद्र कुमार ,अरूण कुमार पाल, रमेश राम समेत कई लोग मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment