मेदिनीनगर : जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक
हुई. जिले के सभी प्रखंड के बीइइओ व निकासी व व्ययन पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में डीएसइ श्री कुमार ने कहा कि प्रखंडों में शिक्षक, शिक्षिकाओं की
अद्यतन पदस्थापना विवरणी उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि पूरे प्रखंड में
स्वीकृत पद के विरूद्व कार्यरत शिक्षक कितना है. इससे संबंधित रिपोर्ट
कार्यालय को उपलब्ध करायें. कार्यालय द्वारा निर्गत पत्रों का अवलोकन कर
रिपोर्ट भेजें. उन्होंने कहा कि वेतन निर्धारण में दो वेतनवृद्धि वर्तमान
में एक साथ लाभ नहीं दिया जा सकता है.
प्रखंडों में प्राप्त आवंटन का उपयोगिता प्रमाण पत्र दें. उन्होंने
कहा कि आवंटन राशि से खर्च के बाद अवशेष राशि का जानकारी जिला कार्यालय का
दें. वर्ष 2017-18 का प्राक्कलन बजट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
डीएसइ श्री कुमार ने अद्यतन विद्यालय में नामांकन, आधार सिडिंग व खाता
खोलने की समीक्षा के दौरान पाया कि अधिकतर बच्चों का आधार सिडिंग नहीं हो
पाया है. इसके लिए बीइइओ व डीडीओ गंभीरता से कार्य करें. 26 नवंबर को
संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन करें. तंबाकू
उत्पाद निषेध दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है. डीएसइ ने निर्देश दिया कि
एसएमसी के सभी सदस्यों द्वारा पारा शिक्षकों का अनुपस्थिति विवरणी पर
हस्ताक्षर करायें.
डीएसइ ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में आधारयुक्त फोटो विद्यालय सूचना
पट पर चिपकाना है. मौके पर बीइइओ जग्रनाथ सिंह, रामनाथ श्रमिक, लंबोदर
महतो, सुरेश चौधरी, सुनेश्वर चौधरी, डीडीओ वृक्ष नारायण सिंह, वृंदा सिंह,
कलावती देवी, उमेश कुमार मिश्रा, कृष्णा राम, रामदयाल सिंह, नवल किशोर
पांडेय, हरिद्वार महतो, नरेंद्र तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment