About Us

Sponsor

शिक्षकों का आरोप- समय पर प्रमोशन नहीं मिलने से प्रो. हक की सदमे में मौत

बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत शिक्षक एकरामुल हक की मौत 15 अप्रैल को ब्रेन हेमरेज से हो गई। इसी कॉलेज के उनके करीबी दोस्त और शिक्षक डॉ. एके मांझी और डॉ. आरके
तिवारी, जेएन कॉलेज, धुर्वा के डॉ. रिजवान अली ने आरोप लगाया कि प्रमोशन नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हुई है। 53 वर्षीय शिक्षक डॉ. एकरामुल अपने दोस्तों के बीच प्रमोशन नहीं मिलने की बात करते थे। नौ अप्रैल को शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सचिव अजय कुमार सिंह और निदेशक अबु इमरान से मिलकर 96 बैच के शिक्षकों को प्रमोशन नहीं मिलने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रोे. एकरामुल भी शामिल थे।

जेएन कॉलेज में शोकसभा, दी श्रद्धांजलि

जेएन कॉलेज धुर्वा में मंगलवार को शोकसभा का आयोजन हुआ। इसमें प्रो. एकरामुल हक को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर प्रो. श्रवण कुमार, प्रो. अबरार अहमद, प्रो. रिजवान अली अंसारी, प्रो. मीनू चरण, प्रो. जगदीश महतो, प्रो. हरीश चौरसिया समेत अन्य शिक्षक थे। इधर, प्रो. कौशलेंद्र, प्रो. अशोक कुमार माजी, प्रो. अशोक मंडल, प्रो. कुलदीप समेत अन्य शिक्षक ने प्रो. हक की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। विवि शिक्षकों की बैठक 22 अप्रैल को डोरंडा कॉलेज में 11 बजे से होगी। इसमें प्रो. हक की मौत पर विचार विमर्श किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();