About Us

Sponsor

मॉडल स्कूलों में 979 शिक्षकों की होगी बहाली, इन विषयों में होगी नियुक्ति

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में केंद्र के सहयोग से खोले गए 89 मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इन स्कूलों में स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की दोबारा अनुशंसा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी है। आयोग ने पिछले वर्ष नियुक्ति नियमावली नहीं होने के कारण अनुशंसा विभाग को वापस कर दी थी।

इन स्कूलों में कुल 11 विषयों में प्रत्येक में 89-89 अर्थात 979 पदों पर स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी। विभाग ने दोबारा भेजी गई अनुशंसा में स्पष्ट कर दिया है कि इन पदों पर नियुक्ति प्लस टू नियुक्ति नियमावली की तर्ज पर होगी। इसके लिए अलग से नियुक्ति नियमावली बनाने की आवश्यकता नहीं है।
आयोग ने बकायदा प्लस टू शिक्षक नियुक्ति नियमावली की प्रति भी अपनी अनुशंसा में शामिल कर दी है। यह भी कहा है कि विभाग द्वारा मॉडल स्कूलों में शिक्षकों के पद सृजन को लेकर जारी संकल्प में ही यह उल्लेख कर दिया गया है कि इन पदों पर नियुक्ति प्लस टू शिक्षक के तर्ज पर होगी। इन पदों पर नियुक्ति के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 50 फीसद (अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति 45 फीसद) अंकों के साथ स्नातकोत्तर तथा बीएड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

कंप्यूटर बेस्ड होगी परीक्षा
आयोग द्वारा नियुक्ति के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा ली जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान का एक पत्र होगा। कुल 450 अंकों की इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन से 40, सामान्य विज्ञान से 20, गणित से 20, मानसिक क्षमता जांच से 20, कंप्यूटर से 20 तथा झारखंड से संबंधित 30 प्रश्न होंगे।
15 हजार आवेदन नहीं होने पर सीधे मुख्य परीक्षा
प्रत्येक विषय में रिक्त पदों के विरुद्ध 15 हजार से अधिक आवेदन नहीं मिलने पर सीधे मुख्य परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा भी कंप्यूटर बेस्ड और दो पत्रों की होगी। प्रथम पत्र में सामान्य ज्ञान एवं हिंदी भाषा ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे। द्वितीय पत्र उस विषय का होगा जिसमें नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी आवेदन जमा करेंगे। तीन घंटे की इस परीक्षा में स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे।

इन विषयों में होगी नियुक्ति

हिंदी, अंग्रेजी, गणित, रसायन शास्त्र, भौतिकी, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, वाणिज्य एवं संस्कृत।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();