रांची। वरीय संवाददाता सीसीएल प्राइवेटली माइनेज्ड स्कूलों को पहले की तरह अनुदान देते रहेगा। इस आशय का पत्र कोयला खदान शिक्षक मोर्चा को मिला। मोर्चा के सदस्य 30 सितंबर को कंपनी मुख्यालय के समक्ष काला बिल्ला लगाकर मौन सत्याग्रह करने पहुंचे थे।
उनके पहुंचते ही महाप्रबंधक (कल्याण) लिखित पत्र एसके बक्शी और पार्थों भट्टाचार्य ने मोर्चा के महासचिव विनय कुमार सिंह को सौंपा। थोड़ी ही देर में आंदोलन स्थगित कर दिया गया। पत्र में लिखा है कि विषयवस्तु को कोल इंडिया के दिशा-निर्देश के लिए कोलकाता भेज दिया गया है। वहां से निर्देश आने तक स्कूलों को अनुदान के रूप में वर्ष 2014-15 की दर से देने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले शिक्षक मोरहाबादी मैदान से जुलूस के रूप में रेडियम रोड, कचहरी होते हुए सीसीएल के मेन गेट पर पहुंचकर धरना में बैठ गए। उन्होंने हाथों में नारे लिखीं तख्तियां ले रखी थीं।
उनके पहुंचते ही महाप्रबंधक (कल्याण) लिखित पत्र एसके बक्शी और पार्थों भट्टाचार्य ने मोर्चा के महासचिव विनय कुमार सिंह को सौंपा। थोड़ी ही देर में आंदोलन स्थगित कर दिया गया। पत्र में लिखा है कि विषयवस्तु को कोल इंडिया के दिशा-निर्देश के लिए कोलकाता भेज दिया गया है। वहां से निर्देश आने तक स्कूलों को अनुदान के रूप में वर्ष 2014-15 की दर से देने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले शिक्षक मोरहाबादी मैदान से जुलूस के रूप में रेडियम रोड, कचहरी होते हुए सीसीएल के मेन गेट पर पहुंचकर धरना में बैठ गए। उन्होंने हाथों में नारे लिखीं तख्तियां ले रखी थीं।
No comments:
Post a Comment