About Us

Sponsor

वेतन निर्धारण की मांग को लेकर पार शिक्षकों का मार्च

पिछले चार दिनों से समायोजन और वेतन निर्धारन की मांग को लेकर बीआरसी, सीआरसी और पारा शिक्षक आंदोलनरत हैं. आंदोलनरत शिक्षक और कर्मचारियों ने न्याय मार्च करते हुए प्रोजेक्ट भवन की ओर बढ़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें पहले ही रोक लिया गया.

सैंकड़ों की संख्या में प्रोजेक्ट भवन की ओर जा रहे आंदोलनकारियों को विधानसभा के पास पुलिस ने रोक दिया.
पुलिस अधिकारियों का कहना था कि इस इलाके में धारा 144 लगाया गया है ऐसे में जुलूस की शक्ल में जा रहे पारा शिक्षकों को आगे नहीं बढने दिया गया है.

हालांकि पुलिस ने कहा कि पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगो को लेकर शिक्षा सचिव से मिलने जा सकते हैं.

वहीं आंदोलनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि बार-बार लिखित समझौता करने के बाद सरकार अपने वायदे को पूरा नहीं कर रही है. ऐसे में उनके पास अब आंदोलन को तेज करने के अलावे और कोई चारा नहीं बचता है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();