About Us

Sponsor

हैदरनगर में पारा शिक्षकों ने किया सीएम के खिलाफ प्रदर्शन

झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ ने पलामू के हैदरनगर में 30 सितंबर को सीएम रघुवर दास के खिलाफ प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष राजेशनंदन सिंह और प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह के नेतृत्व में इससे पहले हैदरनगर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकाला। शिक्षकों ने टेट पारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज किए जाने की निंदा की।

पारा शिक्षकों ने राजकीय मध्य विद्यालय हैदरनगर बाजार प्रागंण में एकजुट होकर बैठक की। शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांगें नहीं माने जाने पर दशहरा के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा। शिक्षकों ने योग्य सदस्यों को उपयुक्त पद पर समायोजन कर राज्यकर्मी का दर्जा देने या फिर गलत रहने पर हटाने की मांग की। शिक्षकों ने पुतला दहन के बाद तीन अक्तूबर को सिर मुंडन कराने का प्रस्ताव लिया है। 17 सितंबर से पारा शिक्षक, सीआरपी, बीआरपी और परियोजनाकर्मी हड़ताल पर हैं। फिर भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पुतला दहन कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य शिक्षकों में शशिभूषण सिंह, महंग सिंह, अजय शर्मा, राजू कुमार, मनोज गुप्ता, सिकेश कुमार सिंह, बालयुगेश्वर पाल, नीरज सिंह, अजय सिंह, रविन्द्र कुमार, रमेश राम, सीआरपी प्रमोद सिंह सहित कई शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();