मेदिनीनर: पलामू व लातेहार जिला के चारों शिक्षक प्रशिक्षण कालेज में सत्र
2014-16 में नामांकन को दूसरी सूची जारी करने का निर्णय लिया गया। गुरुवार
को चयन समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। इसकी अध्यक्षता पलामू के
आरडीडीई रामयतन राम ने की।
इसमें प्रतीक्षित मेधा सूची से 81 अभ्यर्थियों का चयन किया गया इसमें 56 पुरुष व 25 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। बैठक में स्थानीय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य वंदना नंदी, रेहला शिक्षक प्रशिक्षण कालेज के महमूद आलम, सतबरवा के नागेंद्र प्रसाद ¨सह व लातेहार के एसयू सौम्या जुल शामिल थे। बैठक में पलामू आयुक्त के सचिव सुनिल दत्त खाखा ने बैठक में लिए गए निर्णय पर सहमति दी है। जानकारी के अनुसार पुरुष वर्ग में आरक्षित 27 अभ्यर्थी का चयन किया गया। ओबीसी वन से एक, ओबीसी टू से दो ,अनुसूचित जाति से तीन व अनुसूचित जनजाति के 18 अभ्यर्थी का चयन किया गया। महिला वर्ग में अनारक्षित से 11,ओबीसी वन व टू से दो-दो,अनुसूचित जाति से चार व अनुसूचित जनजाति से छह अभ्यर्थी का चयन किया गया।
इसमें प्रतीक्षित मेधा सूची से 81 अभ्यर्थियों का चयन किया गया इसमें 56 पुरुष व 25 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। बैठक में स्थानीय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य वंदना नंदी, रेहला शिक्षक प्रशिक्षण कालेज के महमूद आलम, सतबरवा के नागेंद्र प्रसाद ¨सह व लातेहार के एसयू सौम्या जुल शामिल थे। बैठक में पलामू आयुक्त के सचिव सुनिल दत्त खाखा ने बैठक में लिए गए निर्णय पर सहमति दी है। जानकारी के अनुसार पुरुष वर्ग में आरक्षित 27 अभ्यर्थी का चयन किया गया। ओबीसी वन से एक, ओबीसी टू से दो ,अनुसूचित जाति से तीन व अनुसूचित जनजाति के 18 अभ्यर्थी का चयन किया गया। महिला वर्ग में अनारक्षित से 11,ओबीसी वन व टू से दो-दो,अनुसूचित जाति से चार व अनुसूचित जनजाति से छह अभ्यर्थी का चयन किया गया।
No comments:
Post a Comment