About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों की हड़ताल से शैक्षणिक कार्य बाधित, समर्थन में आए दो संघ

रांची | लंबितमांगों को लेकर झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक एवं बीआरपी-सीआरपी महासंघ का धरना गुरुवार को जारी रहा। झारखंड परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि हमारी मांग के प्रति सरकार गंभीर नहीं है। इस कारण शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
सीआरपी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज शुक्ला और पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि इस बार किसी भी स्थिति में छलावा में आनेवाले नहीं हंै। बार-बार हमारी मांग पर सहमति बनती है, लेकिन पूरा करने की दिशा में कार्रवाई नहीं होती है। सेवा नियमित करने की घोषणा के बाद ही हमारा आंदोलन समाप्त होगा। गुरुवार को गुमला, सिमडेगा, पलामू जिले के पारा शिक्षक और बीआरपी-सीआरपी शामिल हुए। मौके पर विक्रांत ज्योति, विनय हलधर, अमर खत्री, अशोक पाल, गणेश गौतम, जयनंदन कुमार समेत अन्य पारा शिक्षक थे। इधर, पारा शिक्षकों की हड़ताल का अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ और झारखंड अवर शिक्षा सेवा संघ ने भी समर्थन किया है। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();