About Us

Sponsor

अल्पसंख्यक स्कूल के शिक्षकों का वेतन रिलीज

जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग की ओर से अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों का पांच माह का बकाया वेतन रिलीज कर दिया गया है। जिले के 51 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के 302 शिक्षकों के वेतन मद में आये सात करोड़ रुपये स्कूल प्रबंधन समिति के खाते में भेज दिया गया है।
यह जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक बाके बिहारी सिंह ने दी है।
......................
नवनियुक्त छह शिक्षकों का वेतन निर्गत
जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग ने कम अंक के बावजूद नियुक्त हुए 6 शिक्षकों को माह अगस्त तक का वेतन निर्गत कर दिया गया है। ये शिक्षक अभी अपने-अपने पदस्थापित स्कूलों में कार्य कर रहे हैं। इन शिक्षकों की नौकरी के मामले में राज्य सरकार के विधि विभाग से मार्गदर्शन की माग की है। डीएसई बाके बिहारी सिंह ने बताया कि विभाग ने अगस्त महीने तक का वेतन इन शिक्षकों को रिलीज कर दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए मंतव्य मागा गया है।
.....................
पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम आज
जमशेदपुर : शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को आयोजित पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम का समय बदल गया है। कार्यक्रम मिथिला हाई स्कूल में दोपहर 3 बजे की जगह दोपहर 1 से 2 बजे के बीच आयोजित होगा। पेंशन आपके द्वार कार्यक्रम में 18 शिक्षकों को पेंशन से संबंधित कागजात सौंपे जायेंगे।
--------------
वाहन चालकों के साथ बैठक आज

जमशेदपुर : लोयोला स्कूल में स्कूली वैन व ऑटो चालकों की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई है। इस बात की जानकारी देते हुए प्राचार्य फादर सेबेस्टियन पुथेनपुरा ने यह बैठक सुबह 7:45 बजे से प्रारंभ होगी। इसमें यातायात सुरक्षा को लेकर चालकों को कई निर्देश दिये जायेंगे तथा हाल की घटनाओं का जिक्र किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();