बांदा। लंबे अर्से से
की जा रही मांगों पर चुप्पी साधे बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को एक बार
फिर प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन देकर खबरदार किया है। 10 अक्तूबर तक
बकाया भुगतान और वेतन न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
के बैनर तले बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बीएसए और डायट प्राचार्य को
ज्ञापन दिए। शिक्षकों ने नारे भी लगाए। संघ अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी सहित
शिक्षक नेताओं के नेतृत्व में दिए नौ सूत्री ज्ञापन में नगर क्षेत्र में
पदोन्नति, आरटीई की गलत व्याख्या, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में
प्रधानाध्यापक पदों पर पदोन्नति, 10 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को
चयनित वेतनमान, उर्दू बीटीसी और नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन, अंतर्जनपदीय
तबादले में आए शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन इत्यादि मांगें शामिल हैं।
संघ ने चेतावनी दी कि 10 अक्तूबर तक पदोन्नति और वेतन व अन्य बकायों का भुगतान नहीं किया गया तो अंतिम नोटिस देकर बीएसए कार्यालय में क्रमिक धरना शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में शिक्षक संघ पदाधिकारी मइयादीन यादव, जयकिशोर दीक्षित, प्रजीत सिंह, केपी सिंह सहित अंजना अवस्थी, सुनीता, जयंती सिंह, श्यामनारायण शुक्ल, भुवनेंद्र यादव, जयगोपाल, अशोक अग्निहोत्री, रामकेश, अनिल वर्मा, श्याम बाबू अवस्थी, संतोष सविता, चंद्रशेखर त्रिपाठी, श्यामलाल यादव, राजाराम चक्रवर्ती, जोगेंदर चौहान, हरीश कश्यप, दिलीप सिंह, राकेश सिंह, अवधेश तिवारी, राजेंद्र नाथ श्रीवास्तव, सुधीर श्रीमाली, कुलभाष्कर अग्रहरि, देवेंद्र चौहान, राजेंद्र त्रिपाठी, अनवर, शारदा, शाहिद, अरशद, विकास, जगदंबा भी शामिल रहे।
संघ ने चेतावनी दी कि 10 अक्तूबर तक पदोन्नति और वेतन व अन्य बकायों का भुगतान नहीं किया गया तो अंतिम नोटिस देकर बीएसए कार्यालय में क्रमिक धरना शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में शिक्षक संघ पदाधिकारी मइयादीन यादव, जयकिशोर दीक्षित, प्रजीत सिंह, केपी सिंह सहित अंजना अवस्थी, सुनीता, जयंती सिंह, श्यामनारायण शुक्ल, भुवनेंद्र यादव, जयगोपाल, अशोक अग्निहोत्री, रामकेश, अनिल वर्मा, श्याम बाबू अवस्थी, संतोष सविता, चंद्रशेखर त्रिपाठी, श्यामलाल यादव, राजाराम चक्रवर्ती, जोगेंदर चौहान, हरीश कश्यप, दिलीप सिंह, राकेश सिंह, अवधेश तिवारी, राजेंद्र नाथ श्रीवास्तव, सुधीर श्रीमाली, कुलभाष्कर अग्रहरि, देवेंद्र चौहान, राजेंद्र त्रिपाठी, अनवर, शारदा, शाहिद, अरशद, विकास, जगदंबा भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment