About Us

Sponsor

लातेहार में पारा शिक्षकों की हड़ताल से शिक्षा व्यवस्था प्रभावित

लातेहार जिले में पारा शिक्षकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। शिक्षकों की हड़ताल से जिले में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। अधिकांश विद्यालयों में ताला लटक गया है।

हालांकि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पारा शिक्षकों के स्थान पर सरकारी शिक्षकों को प्रतिनियोजित किया है। इसका कोई खास फायदा नहीं हो रहा है। इधर पारा शिक्षकों ने अपना आंदोलन तेज कर दिया। गुरुवार को शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव के नेतृत्व में सभी संकुलों का दौरा किया। वहीं बीआरसी में आयोजित धरना में जिलाध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उधर बरवाडीह में हड़ताल पर रहे पारा शिक्षकों ने अध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद के नेतृत्व दौरा प्रदर्शन किया। वहीं चंदवा में पारा शिक्षक, बीआरपी और सीआरपी धरना में बैठ सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। मनिका में शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष समौधी की अध्यक्षता प्रदर्शन किया।  

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();