About Us

Sponsor

मशीन लगा नहीं, वेतन विपत्र लेने से इंकार

खूंटी : खूंटी जिले के 290 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत लगभग एक हजार शिक्षकों के वेतन विपत्र को जिला कोषागार ने लेने से इंकार कर दिया है। इससे शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में बताया कि कोषागार पदाधिकारी बायोमीट्रिक प्रणाली से बनाए गए उपस्थिति की मांग कर रहे हैं।
जबकि जिले के किसी प्राथमिक और मध्य विद्यालय में मशीन नहीं लगाई गई है। मशीन लगाने के लिए किसी विद्यालय को राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है। उपायुक्त ने अगस्त माह तक मैन्युअल हस्ताक्षर को स्वीकार करने का आदेश जून माह में दिया था। इसकी अवधि समाप्त हो चुकी है। उपायुक्त का नया आदेश जारी नहीं हुआ है। शिक्षकों ने कहा कि वे लोग आदेश मानने को तैयार हैं। लेकिन, विभाग मशीन लगाने का काम करें। उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से मशीन लगाने के लिए राशि मिली है। शिक्षकों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने पर पर्व मनाना मुश्किल है। दशहरा, दीवाली और छठ पर्व सामने है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव वैद्यनाथ राय ने उपायुक्त से बायोमीट्रिक मशीन विद्यालयों में लगने तक वेतन भुगतान का आदेश जारी करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();