About Us

Sponsor

शिक्षकों के पुराने लगभग 90 हज़ार पद खत्म अब 50 हजार की ही नियुक्ति

 शिक्षकों के पुराने लगभग 90 हज़ार पद को खत्म कर अब 50 हजार शिक्षक के पद के लिए ही नियुक्ति होगी। झारखंड सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को प्रारंभिक स्कूलों में 50 हजार सहायक आचार्य(शिक्षकों) के पदों का सृजन कर दिया है।

इसी के साथ पुराने खाली पदों को भी अब इसमें ही मर्ज कर दिया गया है। इस आधार पर अब 50 हजार पदों पर ही अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। इनका वेतनमान भी कम है।

पिछले दो साल से 26 हजार पदों पर नियुक्ति करने एवं 60 हजार नए पद सृजित करने का दावा किया जा रहा था। इसके आधार पर 80 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड में होनी थी पर यह सिर्फ दावा ही अब बन कर रह गया।

सरकार ने प्राथमिक स्कूल में 20,825 पद इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य का पद एवं 29,175 पद स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य का पद सृजित करने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है।    

 अब स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को नियुक्ति का विज्ञापन निकालने के लिए अधियाचना जल्द ही भेजेगा, जिसके बाद नियुक्ति की कार्रवाई शुरू हो सकेगी।

जेएसएससी आवेदन देने के बाद प्रशिक्षित व टेट पास अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन शुरू करेगा। इसमें सफल होने के बाद ही अभ्यर्थियों में से सहायाक आचार्य बन सकेंगे

नए नियमावली में कम वेतनमान पर होगी नियुक्ति

झारखंड में सहायक आचार्यों की कम वेतनमान पर नियुक्ति ली जाएगी । 20,825 इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति पर 25,500 रुपये के वेतन मिलेगी। वहीं, 29,175 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति 28,200 रुपये के वेतन मिलेगी।

इन्हें 5200-20,200 के वेतनमान व 2400-2800 ग्रेड पे के आधार पर वेतन मिलेगा। पहले प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को 9300-34,800 के वेतनमान एवं 4200-4600 का ग्रेड पे दिया जाता था। पर दुःखद कि राज्य के सभी विधायकों का मानदेय में वृद्धि करना हो तो तुरन्त विपक्ष भी एक जुट हो जाता है पर बढ़ती महंगाई के दौर में अब सहायक आचार्य का वेतनमान बढ़ाने के बजाए घटा दिया गया। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();