तो आपके पास बीएड की डिग्री होना आवश्यक है तथा अब सरकार ने घोषणा की है कि वर्ष 2019 तक चाहे सरकारी अध्यापक अथवा प्राइवेट अध्यापक सबके पास बीएड की डिग्री होना आवश्यक है| बीएड 2 साल का स्नातक कोर्स है| बीएड करने के लिए आपको शिक्षा, संस्कृति तथा मानव मूल्य, शैक्षणिक मनोवैज्ञानिक, शैक्षणिक मूल्यांकन, शिक्षा दर्शन आदि विषय पर ध्यान देना होगा| अगर आप बीएड कर लेते हैं तो आप शिक्षण कार्य करने के लिए तैयार हो जाते हैं| अगर आपने बीएड नहीं किया है तो आप एक शिक्षक के रूप में कार्य नहीं कर सकते हैं |
बीएड के लिये योग्यता-
बीएड में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता कोर्स बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) या बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) व अन्य स्नातक, जो कम से कम 50% अंकों के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से किया हो |बीएड कैसे करे-
अभ्यर्थियों के मन में सबसे पहले ये बात आती है कि बी एड कैसे करे? तो हम आपको बताते है कि बीएड करने के लिए आपको सबसे पहले एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी| उसके बाद एक काउन्सलिंग में उम्मीदवार को उसके रैंक के अनुसार कॉलेज मिलते हैं| बीएड करने के लिए बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट महाविद्यालय है| बीएड किसी गवर्नमेंट से मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से करें| अगर आप बीएड करना चाहते है तो आप किसी गवर्नमेंट महाविद्यालय से ही करे क्योकि इससे आपका पैसे भी बचेंगे |बीएड करने के बाद क्या करें-
बीएड पूरा करने के बाद, आपके पास निजी और साथ ही सरकारी स्कूलों में अच्छा वेतन पैकेज के साथ नौकरी पाने के लिए बहुत कुछ है| यह वेतन उस पद पर निर्भर करता है जिस पद पर आप स्कूल में रहते हैं| यदि आप आर्थिक रूप से मजबूत हैं और स्कूल चलाने के लिए सक्षम हैं, तो आप अपना स्वयं का स्कूल भी खोल सकते हैं |
No comments:
Post a Comment