About Us

Sponsor

युक्तिकरण पर नहीं बनी बात, अब तय करेगी प्रखंड समिति

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : शिक्षकों का युक्तिकरण को यूनिट ट्रांसफर के लिए शनिवार को उपायुक्त नेहा अरोड़ा की अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें युक्तिकरण के लिए तैयार सूची में विसंगितयां मिलने से इस पर किसी तरह की सहमति नहीं बन पाई।
सूची प्रखंडों को भेजने की बात कही गई।
उपायुक्त ने कहा कि यह सूची प्रखंडों को भेज दी जाए। प्रखंड शिक्षा समिति ही यह तय करे कि कहां यूनिट काटना और कहां जोड़ना है। प्रखंडों से यह रिपोर्ट आने के बाद इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
जिले में युक्तिकरण के लिए 349 शिक्षकों की सूची तैयार की गई है। पहले चरण में 186 शिक्षकों का युक्तिकरण किया जा चुका है। शेष 163 शिक्षकों का युक्तिकरण होना है, लेकिन युक्तिकरण के पूर्व यूनिट ट्रांसफर करना जरूरी है। यूनिट ट्रांसफर करते हुए युक्तिकरण करना है, ताकि शिक्षकों को वेतन भुगतान में कोई परेशानी न हो।

----------------
पारा शिक्षकों ने जताई आपत्ति
बैठक में पारा शिक्षकों के युक्तिकरण सूची में विसंगतियों को लेकर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने आपत्ति जताई। विसंगतियों की ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि पारा शिक्षकों को 15-20 किमी. दूर युक्तिकरण किया जा रहा है। कई ऐसे विद्यालय हैं जहां के सभी पारा शिक्षकों का युक्तिकरण किया जा रहा है, जिससे स्कूल बंद हो जाएंगे। विधायकों ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए इसे दुरुस्त करने की बात कही। इसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने कहा कि युक्तिकरण सूची को सुधारा जाए। इसे प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में पारित कराकर अनुमोदन के लिए जिला को भेजा जाए। इसी के साथ युक्तिकरण को 25-26 सितंबर को पारा शिक्षकों की होने वाली काउंस¨लग को भी स्थगति कर दिया गया। उप विकास आयुक्त मुकुंद दास, धनवार विधायक राजकुमार यादव, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, डीएसई कमला ¨सह, डिप्टी डीएसई एमके पांडेय, एडीपीओ पियूष कुमार, एपीओ अभिनव सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैठा के अलावा विभिन्न प्रखंडों के बईईओ व शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


डीसी से मिला शिष्टमंडल : बैठक के बाद पारा शिक्षकों का शिष्टमंडल उपायुक्त से मिला। शिष्टमंडल ने भविष्य में होने वाली प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में पारा शिक्षक संघ के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को शामिल करने की मांग की। इस पर उपायुक्त ने अपनी सहमति दी। शिष्टमंडल में नारायण महतो, गीता राज, सुखदेव हाजरा, मुनचुन अंसारी आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();