राज्य भर के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) की बैठक शनिवार को जैक
ऑडिटोरियम में हुई। इसमें स्कूली शिक्षा सह साक्षरता विभाग की सचिव आराधना
पटनायक ने कहा कि 16 फरवरी से शुरू हो रही जैक की मैट्रिक और इंटर परीक्षा
के दौरान कोई भी डीईओ मुख्यालय नहीं छोड़ें।
अवकाश यदि बहुत जरूरी हो तो मुझसे अनुमति लेकर ही बाहर जा सकते हैं।
पटनायक ने कहा कि सभी डीईओ परीक्षा के दौरान अपना मोबाइल 24 घंटे चालू रखें। प्रश्नपत्र समय पर नहीं पहुंच रहा हो या परीक्षा संबंधी कोई दूसरी समस्या हो तो उसे तुरंत जैक अध्यक्ष को बताएं। लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो तो हमें सूचित करें। उन्होंने बिहार के सीमावर्ती जिलाें यथा- पलामू, गढ़वा, कोडरमा, जामताड़ा, चतरा, साहेबगंज के डीइओ को अधिक सतर्कता बरतने को कहा। कहा कि इन जिलों में परीक्षा में गड़बड़ी होने की संभावना अधिक रहती है।
जैक चेयरमैन डॉ. अरविंद सिंह ने कहा कि परीक्षार्थी हो या वीक्षक किसी को भी केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। उपस्थिति पंजी में प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका का क्रमांक अंकित नहीं रहने पर सिर्फ हस्ताक्षर के आधार पर उपस्थिति नहीं मानी जाएगी। जैक सचिव रजनीकांत वर्मा ने कॉपियों जमा करने से पूर्व क्रमांक, रोल कोड समेत अन्य सूचनाओं की जांच करने को कहा। वीक्षक इस पर ध्यान रखें। बैठक में जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव रजनीकांत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक सत्यजीत सिंह, संयुक्त सचिव यूएन मिंज, डीईओ महीप सिंह, राजकुमार सिंह समेत कई जिलों के डीईओ मौजूद थे।
{मैट्रिक-इंटर परीक्षा में इस वर्ष कुल परीक्षार्थी - 7,92,855.
{10वींके 941 केंद्रों पर शामिल होनेवाले परीक्षार्थी - 4,66,746.
{इंटरके 444 केंद्रों पर शामिल होनेवाले परीक्षार्थी - 3,26,109.
{केंद्राधीक्षक के निकट संबंधी यदि परीक्षा में शामिल हो रहे हों तो वहां दूसरा केंद्राधीक्षक बनाएं।
{लंबे बेंच पर दो और एकल बेंच पर एक छात्र को बैठाएं।
{निष्कासित छात्र की उपस्थिति पंजी पर भी निष्कासित अंकित करें।
{कॉपी जमा करने से पहले यह देख लें कि कॉलम पूर्ण हैं।
{परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दें।
{निष्कासित परीक्षार्थियों के चिट-पुर्जे रजिस्टर्ड डाक से जैक सचिव को भेजें।
अवकाश यदि बहुत जरूरी हो तो मुझसे अनुमति लेकर ही बाहर जा सकते हैं।
पटनायक ने कहा कि सभी डीईओ परीक्षा के दौरान अपना मोबाइल 24 घंटे चालू रखें। प्रश्नपत्र समय पर नहीं पहुंच रहा हो या परीक्षा संबंधी कोई दूसरी समस्या हो तो उसे तुरंत जैक अध्यक्ष को बताएं। लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हो तो हमें सूचित करें। उन्होंने बिहार के सीमावर्ती जिलाें यथा- पलामू, गढ़वा, कोडरमा, जामताड़ा, चतरा, साहेबगंज के डीइओ को अधिक सतर्कता बरतने को कहा। कहा कि इन जिलों में परीक्षा में गड़बड़ी होने की संभावना अधिक रहती है।
जैक चेयरमैन डॉ. अरविंद सिंह ने कहा कि परीक्षार्थी हो या वीक्षक किसी को भी केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। उपस्थिति पंजी में प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका का क्रमांक अंकित नहीं रहने पर सिर्फ हस्ताक्षर के आधार पर उपस्थिति नहीं मानी जाएगी। जैक सचिव रजनीकांत वर्मा ने कॉपियों जमा करने से पूर्व क्रमांक, रोल कोड समेत अन्य सूचनाओं की जांच करने को कहा। वीक्षक इस पर ध्यान रखें। बैठक में जैक उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव रजनीकांत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक सत्यजीत सिंह, संयुक्त सचिव यूएन मिंज, डीईओ महीप सिंह, राजकुमार सिंह समेत कई जिलों के डीईओ मौजूद थे।
{मैट्रिक-इंटर परीक्षा में इस वर्ष कुल परीक्षार्थी - 7,92,855.
{10वींके 941 केंद्रों पर शामिल होनेवाले परीक्षार्थी - 4,66,746.
{इंटरके 444 केंद्रों पर शामिल होनेवाले परीक्षार्थी - 3,26,109.
{केंद्राधीक्षक के निकट संबंधी यदि परीक्षा में शामिल हो रहे हों तो वहां दूसरा केंद्राधीक्षक बनाएं।
{लंबे बेंच पर दो और एकल बेंच पर एक छात्र को बैठाएं।
{निष्कासित छात्र की उपस्थिति पंजी पर भी निष्कासित अंकित करें।
{कॉपी जमा करने से पहले यह देख लें कि कॉलम पूर्ण हैं।
{परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दें।
{निष्कासित परीक्षार्थियों के चिट-पुर्जे रजिस्टर्ड डाक से जैक सचिव को भेजें।
No comments:
Post a Comment