रांची। झारखंड के सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने 3 दिसंबर, 2024 को इस बाबत सूचना जारी की है।
निदेशक ने लिखा है कि राज्य के प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के लिए विभागीय संकल्प (संख्या 2093, दिनांक – 6.8.2019) यथा संशोधित अधिसूचना (संख्या-1556, दिनांक – 8.6.2022 के आलोक में ऑनलाईन पोर्टल तैयार किया गया है।
पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 दिसंबर, 2024 के बाद प्राप्त किया जाएगा। ऑनलाईन आवेदन समर्पित करने के लिए 2 माह का समय दिया जाएगा।
ऑफलाईन माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। पूर्व में निदेशालय अथवा जिला स्तर पर पारस्परिक स्थानांतरण के लिए समर्पित आवेदन के आवेदकों से अनुरोध है कि ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन समर्पित करेंगे।
No comments:
Post a Comment