शैक्षणिक कैलेंडर से दिसंबर से होंगी कक्षाएं - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 31 October 2020

शैक्षणिक कैलेंडर से दिसंबर से होंगी कक्षाएं

 झारखंड के कुलाधिपति सह राज्यपाल के साथ वृहस्पतिवार को राज्य के कुलपतियों के साथ ऑनलाइन बैठक हुई। तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में 17 एजेंडे पर बात हुई।

चर्चा की बाबत कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव ने बताया कि पिछले 24 जुलाई की संपन्न हुई बैठक का एक्शन टेकन रिपोर्ट पर विमर्श किया गया। अनुबंध पर रखे गए शिक्षकों का 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन भुगतान के लिए कहा गया। विभावि ने इस बाबत अधिसूचना विश्वविद्यालय 19 अक्टूबर को ही जारी कर दिया था। शैक्षणिक कैलेंडर को भी पूरा करने के मुद्दे पर चर्चा हुई।

अगले सत्र से दिसंबर से कक्षाएं शुरू होंगी तो वह शैक्षणिक कैलेंडर के अंतर्गत ही होगा। यह भी बताया गया कि स्नातक स्तर में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल अगले आदेश तक खुला रहेगा। कुलपति डॉक्टर देव ने बताया कि उनके विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी है और पद सृजित नहीं है। इसे कुलाधिपति के संज्ञान में लाया गया। आग्रह किया गया कि शीघ्र ही शिक्षकों की नियुक्ति की व्यवस्था की जाए ताकि पठन-पाठन का काम सुलभ तरीके से करवाया जा सके। एक नए विभाग टीआरएल में प्रस्तावित खोरठा और संथाली की पढ़ाई पीजी लेवल पर शुरू करने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। इसके अलावा कई मुद्दों पर चर्चा की गई। कुलाधिपति ने विश्व विद्यालय की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति जेपीएससी के चेयरमैन, प्रधान सचिव समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

विभावि के शिक्षक पूजा अवकाश में लेंगे ऑनलाइन क्लास, पाठ्यक्रम को करेंगे पूरा

विनोबा भावे विश्वविद्यालय थे पीजी और यूजी के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं नहीं चल रही हैं। लॉकडाउन अवधि में क्लास नहीं होने के कारण अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को छोड़कर मिड सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया। इंटरनल परीक्षाओं में मिले नंबर के आधार पर विद्यार्थियों की मार्क्स दे दिए गए। प्राइवेट विश्वविद्यालय में लॉकडाउन अवधि में वर्चुअल क्लास लेकर परीक्षा लिया है। विनोबा भावे विश्वविद्यालय में लॉकडाउन के शुरुआती अवधि में वर्चुअल कक्षाएं ली गई। बाद में शिक्षकों के लिए विश्वविद्यालय आना बंद कर दिया गया इसके बाद वर्चुअल कक्षाएं नहीं हुई। विश्वविद्यालय की ओर से इस बाबत कोई दिशानिर्देश भी जारी नहीं किया। दुर्गा पूजा के बाद विश्वविद्यालय 28 अक्टूबर से खुला वीसी डॉ मुकुल नारायण देव ने अब सभी हेड और डीन को वर्चुअल क्लास लेने के लिए पत्र भेजा है इसमें बताया गया है कि 28 अक्टूबर से 20 नवंबर तक दीपावली छठ के अवकाश काल में शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएं लेकर पाठ्यक्रम को पूरा करें। विश्वविद्यालय के इन सोशल साइंस डॉ जनार्दन भगत ने बताया कि ऑनलाइन क्लास लेने का निर्देश भी सी से मिला है सभी शिक्षकों को निर्देश भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved