About Us

Sponsor

विधायक की पहल पर शिक्षकों का वेतन हुआ निर्गत

 संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह वर्तमान में कोडरमा विधायक डा. नीरा यादव की पहल पर कोडरमा जिला के प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के शिक्षकों के वेतन भुगतान का मामला सुलझा लिया गया है। शिक्षकों को वेतन मिला।

जिले के शिक्षकों ने इसके लिए पूर्व शिक्षामंत्री व विधायक नीरा यादव के प्रति आभार जताया है। विदित हो कि कोडरमा के जिला शिक्षा पदाधिकारी के अर्जित अवकाश में चले जाने से शिक्षको के वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रभावित हो गई थी। राज्य से प्राप्त आवंटन का संकुलवार उप आवंटन नहीं हो पा रहा था। दो माह से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला था एवं आगे भी अनिश्चितता बनी हुई थी। इसी मुद्दे को लेकर कोडरमा जिला के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल 6 अक्टूबर को विधायक से मिला एवं शिक्षकों ने अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया था। विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को समस्या के समाधान के प्रति आश्वस्त किया था। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा निदेशक से बात कर मामले का हल निकालने को कहा। जिसके बाद डीईओ व डीएसई का प्रभार हजारीबाग के डीईओ व डीएसई को दिया गया, तब जाकर वेतन की निकासी हो सकी। विधायक द्वारा किए गए प्रयास के लिए कोडरमा जिला के शिक्षकों के प्रतिनिधि गोव‌र्द्धन यादव, संजीव मिश्रा, गांधी प्रसाद, रंजीत सिंह, अश्विनी तिवारी, सुदीप सहाय, उपेंद्र वर्मा, मनोज चौरसिया, अरुण यादव सहित सभी शिक्षको ने बुके देकर विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();