रांची (जागरण संवाददाता) । शिक्षकों का दीक्षा एप पर आनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी है। भारत सरकार द्वारा 90 दिनों का दीक्षा पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी दिशा में प्रदेश के 61,000 शिक्षकों ने प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। 79000 शिक्षकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण पूरा करने पर उनके बीच एक सर्वे किया जाएगा। सर्वे में 50 फीसद प्रश्नों का सही जवाब देने वाले शिक्षकों को भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
फिलहाल कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जिन्होंने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर नहीं कराया है उन्हेंं पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि वह भी पोर्टल के माध्यम से अपना प्रशिक्षण पूरा कर सकें। प्रत्येक शिक्षक को दीक्षा एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करके आनलाइन ट्रेनिंग पूरा करना आवश्यक है। ट्रेनिंग कार्यक्रम के सभी स्टेप्स फॉलो करने होंगे, तब जाकर शिक्षण प्रशिक्षण पूरा होगा।
इसके लिए दीक्षा एप डाउनलोड करनी होगी। एप पर प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इसमें भाग लेने वाले शिक्षकों को आनलाइन ही प्रमाण पत्र जारी किया जाता है, जिसे दीक्षा एप से ही डाउनलोड किया जा सकता है।
यदि कोई शिक्षक एप पर मात्र लागइन करके छोड़ देता है या इस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम को अधूरा छोड़ देता है तो उसे यह प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा।
No comments:
Post a Comment