About Us

Sponsor

नवनियुक्त हाईस्कूल शिक्षकों ने निकाली चाईबासा में न्याय यात्रा

 जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी नवनियुक्त हाईस्कूल शिक्षकों ने शुक्रवार को चाईबासा शहर में न्याय यात्रा निकाली। सबसे पहले सभी शिक्षकों ने गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा

पर माल्यार्पण किया और पूरे शहर में शारीरिक दूरी बनाते हुए न्याय यात्रा को आगे बढ़ाया। इसके माध्यम से उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि हम सभी की क्या गलती है। हम सभी ने सरकार के नियमों का पालन करते हुए मेरिट पास कर नौकरी प्राप्त की है। काफी साल बाद यहां रिक्तियां आई थीं विद्यालयों की स्थिति काफी गंभीर थी नए शिक्षकों के आने से विद्यालयों में एक नई रौनक आ गई है और पिछले डेढ़ साल से हम अपने-अपने जिले के बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए कार्य करते आ रहे हैं। कई सारे शिक्षक सरकारी नौकरी छोड़कर इस नौकरी में आए हैं। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सारे शिक्षक बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। न्याय यात्रा के पश्चात सभी शिक्षक गांधी मैदान पहुंचे और सभी ने न्याय की गुहार लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक-एक पोस्टकार्ड भेजकर गुहार लगाई। सभी ने विश्वास जताया कि गांधी जी के इस देश में हम सभी निर्दोष शिक्षकों को न्याय जरूर मिलेगी। राज्य सरकार ने भी आश्वासन दिया है कि आपकी नौकरी बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();