About Us

Sponsor

Jharkhand News: प्लस टू स्कूल में नए विषय के शिक्षकों का पद सृजन, सभी प्रमंडलों से 20 तक मांगा गया प्रस्ताव

 रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News झारखंड के प्लस टू हाई स्कूलों में नए विषयों में शिक्षकों के पद सृजन तथा अप्रासंगिक विषयों के शिक्षकों के पदों के सरेंडर का प्रस्ताव सभी प्रमंडलों से 20 सितंबर तक मांगा गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अवसर सचिव विश्वनाथ झा ने सात सितंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के आलोक में छात्रों की उपलब्धता का विश्लेषण कर सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशकों को प्रस्ताव देने को कहा है।

सात सितंबर को हुई बैठक में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, मानवशास्त्र, दर्शनशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, आइटी, कंप्यूटर विज्ञान, समाजशास्त्र तथा गृह विज्ञान में शिक्षकों की आवश्यकता का सूक्ष्म आकलन करते हुए इन विषयों में पदसृजन का प्रस्ताव देने को कहा गया था। साथ ही जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं एवं उर्दू विषय में पिछले तीन वर्षों में हुए नामांकन का विश्लेषण कर नए पदसृजन या पदों के सरेंडर करने का प्रस्ताव देने को कहा गया था।

ज्यादातर स्कूलों में नहीं लिया गया नामांकन

इधर, झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा है कि जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं और उर्दू विषय में अधिसंख्य प्लस टू स्कूलों में यह कहते हुए नामांकन ही नही लिया गया कि इन विषयों के शिक्षक नहीं है। किसी स्कूल में इन विषयों में नामांकन भी लिया गया तो 11वीं कक्षा में निबंधन के लिए फार्म भरने के दौरान अन्य विषय डाल दिया गया। इस कारण प्लस टू स्कूलों में इन विषयों के छात्र कम हैं। संघ ने पद सृजन में इन बातों को ध्यान में रखने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();