About Us

Sponsor

154 स्कूल नहीं मान रहे शिक्षा विभाग के निर्देश, 8 माह पहले ही बंद करने का आदेश, फिर भी ले रहे हैं एडमिशन

जिले के निजी स्कूलों में एडमिशन का सिलसिला शुरू हो गया है। लगभग सभी स्कूलों ने अपनी अलग-अलग कक्षा के लिए एडमिशन का नोटिस जारी कर दिया है। अभिभावक भी अपने बच्चों के एडमिशन के जुगाड़ में लग गए हैं, लेकिन एडमिशन से पहले स्कूलों की पुख्ता जानकारी जरूर जुटा लें।
कहीं ऐसा हो कि जिस स्कूल में बच्चे का एडमिशन करा रहे हैं, नियमानुसार वह स्कूल फर्जी हो या उसके सर्टिफिकेट का आगे कुछ महत्व हो। जिले में सैकड़ों ऐसे स्कूल हैं जो बिना मान्यता प्राप्त किए चल रहे हैं। दरअसल, शिक्षा विभाग ने निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम (आरटीई) के नियमों का पालन नहीं करने वाले जिले कुल 154 स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद भी ये स्कूल धड़ल्ले से संचालित हैं। इन्हें कानून के उल्लंघन का खौफ है और ही बच्चों के भविष्य का। जबकि शिक्षा विभाग की मानें तो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या सरकारी स्कूलों में इन स्कूलों से दिए गए किसी कागजात का कोई महत्व नहीं होगा।

इनस्कूलों ने नहीं ली है मान्यता

शिक्षाविभाग कि मानें तो जिले में सैकड़ों ऐसे स्कूल हैं जो बिना मान्यता लिए चलाए जा रहे हैं। फिलहाल अलग-अलग प्रखंड के बीईईओ की रिपोर्ट के आधार पर केवल 154 स्कूल के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। अपने नोटिस में शिक्षा विभाग ने लिखा है कि ये सभी स्कूल आरटीई-2009 की धारा-18 के उपधारा एक और पांच का उल्लंघन कर रहे हैं। ये बिना मान्यता प्राप्त किए अपने स्कूलों का संचालन कर रहे हैं। शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा है कि ये विद्यालय अपने यहां अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का नजदीकी सरकारी या मान्यता प्राप्त प्रवेश कराकर अपने स्कूल को बंद करें या जल्द से जल्द मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरी करें।

अभी फिलहाल पहला नोटिस जारी किया है। यह हिदायत के तौर पर है कि स्कूल के पास कागज हैं तो उसे सबमिट कराएं या नियमानुसार मान्यता प्राप्त करें। अभी दो और नोटिस भेजकर वहां पढ़ रहे बच्चों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट कराकर स्कूलों को बंद करा देंगे। बीनाकुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, बोकारो

बेरमो : हरिडेनारायण पब्लिक स्कूल, प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल, बीबीएस पब्लिक स्कूल, नूरतूरे पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल ढोरी बस्ती फुसरो, सदाफल बाल मंदिर सेंट्रल कॉलोनी और चंद्र नारायण शिशु मंदिर।

चंदनकियारी: एबीएमस्कूल पर्वतपुर, एमबीएम पब्लिक स्कूल और मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी।

चंद्रपुरा: संतमेरिज डे स्कूल, जमीयुतस सलीहात, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, फैलकॉन मिशन स्कूल, मासूम परफेक्ट प्रोगेसिव स्कूल, सुमित्रा पब्लिक स्कूल, संत मेरिज डे स्कूल चंद्रपुरा, इंडियन पब्लिक स्कूल, वीरो पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस चंद्रपुरा, आदर्श शिक्षा निकेतन, विवेकानंद शिशु मंदिर, किड्स किंडर गार्डेन स्कूल, किड्स केयर स्कूल, गसिस्सिया पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन नर्सरी, ममता विद्या मंदिर, लाल बहादुर शास्त्री, शिशु विकास मंदिर, डीएवी पब्लिक स्कूल, विद्यासागर हाई स्कूल दुग्धा, सनराइज पब्लिक स्कूल, शिशु शिक्षा सदन, सरस्वती शिशु मंदिर, कोल वाशरी मिडिल स्कूल, डीवीए पब्लिक स्कूल, एमएक्यु पब्लिक स्कूल, डेक्कन पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, किड्स किंडर गार्डेन शिशु निकेतन किड्स किंडर गार्डेन तेलो, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल नार्रा, लिट्ल फ्लावर पब्लिक स्कूल।

चास: सनराइजपब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल डुंगरीटांढ, होली गोल पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, डायमंड पब्लिक स्कूल, अंबेदकर पब्लिक स्कूल, ग्रामीण गार्डेन पब्लिक स्कूल कुरा मोड़, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आदर्श विद्या मंदिर चट्‌टीटांढ़, आइडियल पब्लिक स्कूल, इडन पब्लिक स्कूल, इडेन पब्लिक स्कूल, सन साइन पब्लिक स्कूल, टीके पब्लिक स्कूल, न्यू कैंब्रिज स्कूल, श्री साई पब्लिक स्कूल, स्प्रिंकल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल डुमरजोर, मॉडर्न पब्लिक स्कूल मकदुमपुर, शांति निकेतन, अग्नोस्टिक पब्लिक स्कूल, एमजीएम पब्लिक स्कूल माराफारी, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल माराफारी, सूर्या पब्लिक स्कूल, जेएसयू पब्लिक स्कूल, अमरदीप विद्या मंदिर, न्यू वंडर पब्लिक स्कूल, केआर पब्लिक स्कूल, विद्यालय प्रियदर्शनी, मुकुंद मुरारी महतो पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, एक्रा एकेडमी, सुनील फ्यूचर इंग्लिश स्कूल, स्कूल ऑफ कंपीटिशन, सरदार पटेल स्कूल, पिंड्राजोरा, न्यू एजुकेशन पब्लिक स्कूल चीरा, चास, उषा एकेडमी पब्लिक स्कूल मांगो, डिवाइन पब्लिक स्कूल, गंगोत्री पब्लिक स्कूल, डैफोडिल्स किड्स गार्डेन, साइनस्योर स्कूल ऑफ लर्निंग, रॉयल पब्लिक स्कूल झोपरो, क्रिएटिव पब्लिक स्कूल, होली पोटर पब्लिक स्कूल, सांई स्वच्छता एवेन शिक्षण संस्थान, संत मेरी एकेडमी, जीआरएस पब्लिक स्कूल मांगो और सगुनंदन पब्लिक स्कूल।

गोमिया: एक्सिलेंटपब्लिक स्कूल, स्पन पब्लिक स्कूल तुलबुल, आरडी पब्लिक स्कूल, बाल ज्योति निकेतन दरहाबेरा, संत माइकल स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल कटवारी, टीएंडटी पब्लिक स्कूल चिदरी, आदर्श पब्लिक स्कूल पुन्नु, लिट्ल एंजल स्कूल होसिर, एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल, लिट्ल फ्लावर मिडिल स्कूल ललपनिया, सरना पब्लिक स्कूल महुआटांड़, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल बार्की सिधावारा, शांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल और स्पन पब्लिक स्कूल गंगापुर।

जरीडीह: शांतिप्रकाश पब्लिक स्कूल, अराइज पब्लिक स्कूल, शारदा मेमोरियल स्कूल, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, अंबिका पब्लिक स्कूल, संत कोलंबस पब्लिक स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, अख्तर रज्जा पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, डॉ. राधाकृष्णन पब्लिक स्कूल।

कसमार: ओरिएंटलपब्लिक स्कूल चांदीपुर, ज्ञानशीला पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन हैप्पी होम स्कूल हिशिम, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल चांदीपुर, ज्ञानशीला पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन हैप्पी स्कूल हिसिम और ऑक्सिडेंटल पब्लिक स्कूल ओरमो।

नावाडीह: सरस्वतीशिशु पब्लिक एकेडमी, बीएम पब्लिक स्कूल उषा मॉडर्न पब्लिक स्कूल मुंडराटांढ और टीच एंड ट्रेन पब्लिक स्कूल।

पेटरवार:ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, किड पब्लिक स्कूल, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, होली फेथ पब्लिक स्कूल, संत कबीर पब्लिक स्कूल, बोकारो एकेडमी, ग्लोबल सेट मिशन, सनराइज पब्लिक स्कूल, बीबीएमएम पब्लिक स्कूल, सनसाइन पब्लिक स्कूल होली, आनंद मार्ग पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर चलकरी, निर्मल ज्ञान विद्यालय नावाडीह, आइडियल पब्लिक स्कूल शिशु शिक्षा सदन और ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल बिरनी। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();