हजारीबाग : पिछले दो साल से कस्तूरबा विद्यालय के खाली पड़े पदों पर
बहाली को लेकर चल रहा गतिरोध शुक्रवार को समाप्त हो गया। उपायुक्त रविशंकर
शुक्ला ने अनुबंध पर खाली पड़े 31 शिक्षक व लेखापाल के पद पर नियुक्ति पत्र
बांटते हुए 20 फरवरी तक योगदान देने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने डीएसई सभागार में शिक्षकों को संबोधित करते हुए आकांक्षाओं पर खरा उतरने की अपील की। ज्ञात हो कि दैनिक जागरण लगातार इस दिशा पर जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए मामले को उठाता आ रहा है। दो साल में यह प्रक्रिया पूरी हुई है। मार्च में 2015 में रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। इसके बाद नवंबर 2016 में अंतिम प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीडीसी के पास संचिका पड़ी हुई थी। लगातार अखबारों में आने के बाद शुक्रवार को इस पर मुहर लगा दी गई।
--------------
विषयवार नियुक्त शिक्षकों की सूची
सामाजिक विज्ञान :
इंदू कुमारी (केरेडारी), मनीषा प्रिया (चौपारण), प्रीति कुमारी (बरकट्ठा)
भाषा :
अनीता (कटकमदाग), रेखा (चौपारण)
नेहा (बरही), रानी रेखा (पदमा), उमा कुमारी (बरकट्ठा), लीलावती (इचाक)
लेखापाल :
प्रीत कुमारी (बरही), फरहा अख्तर (बरकटठा), सोनी कुमारी (चौपारण)
विज्ञान :
आरती कुमारी, तनीशा कुमारी (अनाथ विद्यालय, नवाबगंज), मंजू कुमारी (पदमा), गीता श्रृति (बरही), सुमन कुमारी (इचाक), तलत परवीन (चुरचू), देवकी कुमारी (कटकमसांडी), ललिता कुमारी (चौपारण)
गणित :
किरण पंडित (बड़कागांव), रीता कुमारी (चुरचू), चंचला कुमारी (पदमा)
शारीरिक शिक्षा :
सीता किस्पोटटा (केरेडारी), रेखा (इचाक), सुषमा (बड़कागांव), संतोषी (चुरचू), कुमारी पूनम महतो (बरकट्ठा), ललिता कुमारी (कटकमसांडी)
उपायुक्त ने डीएसई सभागार में शिक्षकों को संबोधित करते हुए आकांक्षाओं पर खरा उतरने की अपील की। ज्ञात हो कि दैनिक जागरण लगातार इस दिशा पर जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए मामले को उठाता आ रहा है। दो साल में यह प्रक्रिया पूरी हुई है। मार्च में 2015 में रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। इसके बाद नवंबर 2016 में अंतिम प्रक्रिया पूरी होने के बाद डीडीसी के पास संचिका पड़ी हुई थी। लगातार अखबारों में आने के बाद शुक्रवार को इस पर मुहर लगा दी गई।
--------------
विषयवार नियुक्त शिक्षकों की सूची
सामाजिक विज्ञान :
इंदू कुमारी (केरेडारी), मनीषा प्रिया (चौपारण), प्रीति कुमारी (बरकट्ठा)
भाषा :
अनीता (कटकमदाग), रेखा (चौपारण)
नेहा (बरही), रानी रेखा (पदमा), उमा कुमारी (बरकट्ठा), लीलावती (इचाक)
लेखापाल :
प्रीत कुमारी (बरही), फरहा अख्तर (बरकटठा), सोनी कुमारी (चौपारण)
विज्ञान :
आरती कुमारी, तनीशा कुमारी (अनाथ विद्यालय, नवाबगंज), मंजू कुमारी (पदमा), गीता श्रृति (बरही), सुमन कुमारी (इचाक), तलत परवीन (चुरचू), देवकी कुमारी (कटकमसांडी), ललिता कुमारी (चौपारण)
गणित :
किरण पंडित (बड़कागांव), रीता कुमारी (चुरचू), चंचला कुमारी (पदमा)
शारीरिक शिक्षा :
सीता किस्पोटटा (केरेडारी), रेखा (इचाक), सुषमा (बड़कागांव), संतोषी (चुरचू), कुमारी पूनम महतो (बरकट्ठा), ललिता कुमारी (कटकमसांडी)
No comments:
Post a Comment