About Us

Sponsor

स्थानांतरण के विरोध में 20 मार्च को डीसी को ज्ञापन सौंपेगा नवनियुक्त शिक्षक

झारखंड प्रदेश नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय परिसर में हुई। बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर तीन सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया।
इसमें झारखंड के सभी जिलों में 16 फरवरी को बैठक करने और प्रखंडवार बैठक का तिथि निर्धारित कर नवनियुक्त शिक्षकों को जोड़ने, 20 मार्च को सभी उपायुक्त को अंतर जिला स्थानांतरण के लिए ज्ञापन समर्पित करने प्रदेश के सभी नवनियुक्त शिक्षक 27 मार्च को सामूहिक आकस्मिक अवकाश लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में जुट कर आगे की रणनीति बनाने का प्रस्ताव शामिल है।

बैठक के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव से मिलकर नवनियुक्त शिक्षकों का अंतर जिला संचालन के संबंध में ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद मांगों से संबंधित एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री के नाम उसके आवास कार्यालय में सौंपी गई।

बैठक की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार जायसवाल संचालन वीरेंद्र कुमार ने किया। मौके पर प्रणय कुमार, पंकज कुमार, सिकंदर रजक(कोडरमा), जितेंद्र कुमार, आशा देवी, अनिता सोरेन, सुदामा कुमारी, मिथिलेश कुमार, ज्योति कुमारी, धीरज कुमार, ज्वाला समीर, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार, हरशिला कुमारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();