About Us

Sponsor

स्कूल में दूर होगी शिक्षक कमरों की कमी : डीसी

भास्कर न्यूज | पीरटांड़ शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हरलाडीह उच्च विद्यालय में जलद ही शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के साथ कमर भी दिया जाएगा। ये बातें उपायुक्त ने रविवार को विद्यालय के पूर्व शिक्षक तथा समिति के लोगों से कही। बताते चले कि हरलाडीह उच्च विद्यालय में समस्याओं का अंबार है। शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है।


विद्यालय में मात्र एक शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर है। वहीं विद्यालय का अपना भवन तक नहीं है। पूर्व शिक्षक विनोद मंडल एवं समिति के राधेश्याम मदक ने उपायुक्त को बताया कि हरलाडीह उच्च विद्यालय में एक शिक्षक के भरोसे 577 छात्र छात्राएं है। इतना ही नहीं विद्यालय का अपना भवन नहीं होने के कारण इसकी पढ़ाई मध्य विद्यालय हरलाडीह में होती है। वह भी सेक्शन वाइज करके।

जिस कारण छात्रों को काफी समस्याएं होती है। बावजूद इसके इस विद्यालय का मैट्रिक में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। विद्यालय की समस्याओं की जानकारी होते ही उपायुक्त ने बन रहे उच्च विद्यालय के प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। जहां पहुंच कर उन्होंने तत्काल दो हाॅल देने की घोषणा की। साथ ही एडपीओ को विद्यालय निर्माण के लिए दिशा निर्देश दिया। माैके पर डीएसई कमलाकांत सिंह, एपीओ अभिनव कुमार, सीआरपी अजय मिश्रा से भी उन्होंने कई जानकारियां ली और आवश्यक निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();