जागरण संवाददाता, देवघर : कई शिक्षक ऐसे हैं, जो प्राय: विद्यालय से गायब
रहते हैं। या यूं कहें कि विद्यालय से गायब रहना इनकी आदत में शुमार हो गया
है। लेकिन अब यह आदत इनके लिए परेशानी का सबब बनने जा रही है। इसमें सुधार
नहीं हुआ तो ऐसे शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपानंद झा ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र जारी कर इस मुद्दे पर अलर्ट हो जाने का निर्देश तथा ऐसे शिक्षकों के खिलाफ आवश्यक अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पत्र में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है कि विद्यालय से आदतन अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को चिह्नित कर उनकी उपस्थिति का अनुश्रवण किया जाए। अगर उनकी आदत में सुधार नहीं होता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उक्त बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व नियमित शिक्षकों का वेतन भुगतान डीबीटी के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपानंद झा ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र जारी कर इस मुद्दे पर अलर्ट हो जाने का निर्देश तथा ऐसे शिक्षकों के खिलाफ आवश्यक अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पत्र में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है कि विद्यालय से आदतन अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को चिह्नित कर उनकी उपस्थिति का अनुश्रवण किया जाए। अगर उनकी आदत में सुधार नहीं होता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उक्त बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व नियमित शिक्षकों का वेतन भुगतान डीबीटी के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया।
No comments:
Post a Comment