About Us

Sponsor

इंटर टॉपर रूबी राय का पिता को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

जमीन माफिया भी दिलवाता था बीएसएससी की नौकरी, 2014 से कर रहा था गोरखधंधा
साठ कैंडीडेट की लगवा चुका है नौकरी
आनंदपरमेश्वर की कृपा और बीएसएससी के जरिए अबतक साठ कैंडीडेट का नौकरी लगवा चुका है। इस बात का उसने खुद एसआईटी के समक्ष स्वीकार की।
जनवरी और फरवरी में चार चरणों की बीएसएससी की परीक्षा में भी आनंद ने परमेश्वर को कैंडीडेट उपलब्ध कराया था। कई कैंडीडेट से एडवांस लेकर पूर्व सचिव को भुगतान भी किया जा चुका था। एसआईटी इस बात का पता लगा रही है कि इस बार आनंद ने कितने कैंडीडेट से रकम वसूली है।

व्हाट्सएप पर पेपर लीक करने वाला शिक्षक रफीगंज से गिरफ्तार

पांचफरवरी को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले एवीएन स्कूल में प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर वाट्सएप पर वायरल करने वाले सरकारी शिक्षक अटल बिहारी राय को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे औरंगाबाद के रफीगंज से गिरफ्तार किया गया। अटल रफीगंज के कन्या उच्च विद्यालय में पिछले पांच सालों से गणित का शिक्षक है। इससे पहले अटल एवीएन स्कूल में ही शिक्षक था। इस दौरान रामाशीष से उसकी अच्छी दोस्ती हो गई थी। अटल को देर रात पटना लाया गया। एसआईटी अटल से पूछताछ कर रही है।



पिछले कई दिनों से अटल के कई फोन नंबर सर्विलांस पर रखे गए थे। बताया गया कि अटल के रफीगंज के बाबूगंज स्थित किराए के मकान से एसआईटी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। साथ ही अलग-अलग बैंकों के पासबुक, कई छात्रों के डॉक्यूमेंट सहित पेपर लीक कांड से जुड़े कई और साक्ष्य मिले हैं।

क्राइम रिपोर्टर | पटना

बीएसएससी परीक्षा घोटाला मामले में एसआईटी ने जमीन माफिया आनंद शर्मा को गिरफ्तार किया है। आनंद फुलवारी का रहने वाला है और गिरफ्तारी भी फुलवारी से ही हुई है। पुलिस ने एवीएन स्कूल के शिक्षक गौरीशंकर को भी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चार अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गौरीशंकर, रामाशीष का काफी करीबी है। वहीं आनंद शर्मा बीएसएससी के पूर्व सचिव परमेश्वर राम का राजदार बताया जाता है। आनंद शर्मा पर जमीन खरीद बिक्री में धोखाधड़ी के कई मामले पटना समेत विभिन्न थानों में दर्ज है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है। एसआईटी प्रमुख मनु महाराज ने बताया कि आनंद परमेश्वर को कैंडीडेट लाकर देता था। वह प्रति कैंडीडेट 7 लाख रुपए परमेश्वर को देता था। वहीं आनंद को प्रति कैंडीडेट दस प्रतिशत का कमीशन मिलता था। परमेश्वर राम और आनंद शर्मा की जान पहचान जमीन की खरीद बिक्री के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते प्रगाढ़ हो गए। आनंद परमेश्वर के लिए एजेंट का काम करने लगा। आनंद ने एसआईटी को बताया कि वह 2014 से परमेश्वर के लिए काम कर रहा है। वह अब तक साठ लोगों को नौकरी लगवा चुका है।

भगवानपुर | इंटरटॉपर घोटाला के किंगपिन कुख्यात बच्चा राय के वीआर कॉलेज की टॉपर रही रूबी राय के पिता अवधेश प्रसाद को एसआईटी ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के शर्मापुर अमर गांव स्थित रूबी के पिता के घर की कुर्की करने एसआईटी टीम पहुंची थी। पटना एसआईटी के देवकांत वर्मा के नेतृत्व में पटना पुलिस भगवानपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से घर की कुर्की करने ही वाली थी कि रूबी का पिता अवधेश राय सामने आकर सरेंडर कर दिया। बताते चलें कि घोटाला सामने आने के बाद उत्तर पुस्तिका की जांच टॉपरों को इंटरव्यू के लिए पटना बुलाया गया था। उसी दौरान टॉपर रही रूबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मामले में रूबी राय के साथ ही उसके पिता अवधेश राय के खिलाफ एसआईटी ने कांड संख्या 270/016 दिनांक 6/6/2016 के तहत एफआईआर दर्ज किया था। तब से रूबी का पिता अवधेश राय फरार चल रहे थे। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();