About Us

Sponsor

ऑनलाइन फाॅर्म में बीपीएड का आॅप्शन नहीं होने से इस पद की इच्छा रखनेवाले नाराज

हाईस्कूल शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन जमा करने के लिए स्थानीयता प्रमाणपत्र का होना अनिवार्य है। लेकिन, जनवरी के बाद जिन अभ्यर्थियों ने स्थानीयता प्रमाण पत्र बनाया है, उन्हें हाईस्कूल शिक्षक बनने का अवसर नहीं मिलेगा। क्योंकि ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन जनवरी तक ही आता है।
इसके बाद के लिए ऑप्शन नहीं है। इधर, प्रभावित अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षक नियुक्ति का ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है, ऐसी स्थिति में फाॅर्म में मार्च तक का ऑप्शन होना चाहिए। अभ्यर्थियों ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से इस त्रुटि में सुधार करने की मांग की है, ताकि हजारों अभ्यर्थी फाॅर्म जमा करने से वंचित नहीं हो सके।

दोजून 2016 के बाद बने प्रमाणपत्र को ही स्वीकार किए जाने की बात

हाईस्कूलशिक्षक नियुक्ति परीक्षा में दो जून 2016 के बाद बने सर्टिफिकेट को ही स्वीकार किया जाएगा। इससे पहले बने सर्टिफिकेट मान्य नहीं होंगे। क्योंकि इस तरह के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति विज्ञापन में स्पष्ट उल्लेख है कि (हूबहू शब्द) स्थानीय निवास प्रमाणपत्र दो जून 2016 के बाद निर्गत नहीं होना चाहिए। इधर, अभ्यर्थियों ने इस मामले से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों से अवगत कराने का निर्णय लिया है। ऐसा नहीं होने पर अभ्यर्थी आंदोलन करेंगे।

शिक्षक नियुक्ति : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च

जनवरी के बाद बने स्थानीय प्रमाणपत्र वाले फॉर्म जमा नहीं होंगे

झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को दादा-दादी पार्क में हुई। इसमें कई प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें मुख्य रूप से बीपीएड का ऑप्शन देने, एससी-एसटी अभ्यर्थियों की तरह ओबीसी की भी उम्रसीमा में छूट देने और बीपीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित किए जाने की मांग है। बैठक में प्रभात कुमार महतो, अजय कुमार, निरंजन प्रसाद शाही, राजेश साहू समेत कई अभ्यर्थी मौजूद थे।

शारीरिक शिक्षक पद के लिए स्नातक के साथ बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) की योग्यता अनिवार्य है। जेएसएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि ऑनलाइन फाॅर्म में बीपीएड का कहीं भी आॅप्शन नहीं है। इससे शारीरिक शिक्षक बनने की इच्छा रखनेवाले अभ्यर्थियों में निराशा है। शारीरिक शिक्षक के कुल 1657 पद हैं। इसमें 1247 पदों पर सीधी नियुक्ति की जानी है। वहीं 410 पद प्राथमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित है। झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय महतो ने बताया कि 30 साल बाद फिजिकल टीचर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन उनमें निराशा है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();