About Us

Sponsor

शिक्षकों के वेतन मद की राशि लौटी, अब फिर से मांगनी होगी

धनबाद| जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन और अन्य मद में पहले आवंटित राशि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने वापस ले ली है। निदेशालय ने कहा है कि आवंटन में काफी असमानता थी। कई जिलों को जरूरत से ज्यादा और कई को कम आवंटन दिया गया था।
ऐसे में वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक सभी का वेतन भुगतान हो पाना मुश्किल है। इसलिए सभी जिलों का आवंटन वापस मंगवा लिया गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपानंद झा ने सभी डीएसई को पत्र लिख कर आवंटन मांगने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद धनबाद के डीएसई बिनीत कुमार ने सभी डीडीअो को फरवरी के वेतन और अन्य भुगतान का आकलन कर 13 फरवरी तक जानकारी देने को कहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जिले में फरवरी माह के वेतन और प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों के एरियर के भुगतान के लिए ~12 करोड़ की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();