About Us

Sponsor

मानदेय भुगतान में देरी से पारा शिक्षकों में आक्रोश

 दुमका : स्थानीय शिक्षक संघ भवन में शनिवार को झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष शुकदेव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इसमें पारा शिक्षकों के मानदेय भुगतान में देरी को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा यदि उन लोगों को समय पर मानदेय मिलना नहीं शुरू हुआ तो वह आंदोलन को विवश होंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के प्रखंड उपाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार माह के प्रत्येक पांच तारीख तक मानदेय भुगतान कर देना है। लेकिन ऐसा नहीं कर 20 से 25 तारीख तक मानदेय का भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी तक दिसंबर व जनवरी माह का मानदेय पारा शिक्षकों को नहीं दिया जा सका है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह स्थिति रही तो पारा शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में मुख्य रुप से नंद किशोर साहनी, संजय मिस्त्री, शबादी किस्कू, सुनील पांडेय, जीवन सोरेन, प्रमेश्वर ¨सह, राजीव महतो, विनोद टुडू, सनातन मुर्मू, प्रकाश चंद्र, शिवनंदन पाल, कौशिक शर्मा, अर¨वद राय, राजेश महतो, सीमा मुर्मू, रवींद्र ठाकुर सहित अनेक लोग मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();