About Us

Sponsor

सातवें वेतन पुनरीक्षण में शिक्षकों का सामूहिक वेतन निर्धारण की मांग

भास्करन्यूज |कोडरमा झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कोडरमा जिला इकाई की बैठक आदर्श मध्य विद्यालय चंदवारा में रविवार को हुई। बैठक में 7वें वेतन पुनरीक्षण, ग्रेड-4 ग्रेड-2 में वेतन निर्धारण, भ्रष्टाचार मुक्त शैक्षणिक व्यवस्था अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला ने कहा कि संपूर्ण शिक्षा एवं शैक्षणिक व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त और शोषण मुक्त बनाना संघ का उद्देश्य रहा है। जिला महासचिव ओम प्रकाश पांडेय ने सातवें वेतन पुनरीक्षण में जिले के सभी शिक्षकों का शीघ्र सामूहिक वेतन निर्धारण, प्रदत्त ग्रेड 4 ग्रेड 2 में अविलंब वेतन निर्धारण की मांग की। बैठक को जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद सिन्हा, आशीष कुमार सिन्हा, किशुन साव, झमन राम, प्रद्युम्न त्रिपाठी, असीम तिवारी, माधवी कुमारी, अरविंद कुमार, नरेश रजक, बालेश्वर यादव आदि ने भी संबोधित करते हुए शिक्षकों को एकजुट होने पर बल दिया। बैठक में सर्वसम्मति से अरविंद कुमार को चंदवारा प्रखंड का अध्यक्ष झमन राम को प्रखंड संयोजक बनाया गया। मौके पर उमेश साहू, रामनरेश पाठक, नरेश कुमार सिंह, मुरली मनोहर गोस्वामी, रवींद्र कुमार शर्मा, भोला दास, प्रभात कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, रविशंकर प्रसाद, दशरथ रजक, दिलीप कुमार, पूनम कुमार सिन्हा, कांति द्विवेदी, कंचन लता वर्णवाल, नगीना कुमारी, मीता कुमारी, कुमारी ज्योति के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();