जमशेदपुर : जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) ने जिले के विभिन्न प्राथमिक
विद्यालयों में पदस्थापित 22 शिक्षकों का स्थानांतरण करते हुए इधर से उधर
किया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी
है.
साथ ही संबंधित (स्थानांतरित) शिक्षकों को आदेश भी निर्गत किया जा चुका है, ताकि नवपदस्थापित विद्यालय में योगदान करें. स्थानांतरण के संबंध में डीएसइ कार्यालय में कोई भी आधिकारिक तौर पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. जबकि झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्थानांतरण का विरोध शुरू कर दिया है. वहीं, स्थानांतरण को लेकर मिलीभगत व तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं.
साथ ही संबंधित (स्थानांतरित) शिक्षकों को आदेश भी निर्गत किया जा चुका है, ताकि नवपदस्थापित विद्यालय में योगदान करें. स्थानांतरण के संबंध में डीएसइ कार्यालय में कोई भी आधिकारिक तौर पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है. जबकि झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्थानांतरण का विरोध शुरू कर दिया है. वहीं, स्थानांतरण को लेकर मिलीभगत व तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं.
युक्तिकरण से पहले कैसे हुआ स्थानांतरण : संघ
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने कहा कि
डीएसइ कार्यालय द्वारा जिले के 22 प्राथमिक शिक्षकों का स्थानांतरण किया
गया है. पिछले वर्ष 2016 में जिले में शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ था. उसके
बाद बांके बिहारी सिंह ने डीएसइ का पदभार संभाला, तो वर्षों से लंबित
प्रोन्नति के बाद युक्तिकरण की प्रक्रिया शुरू की. अभी यह प्रक्रिया चल ही
रही है, इसी बीच 22 शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाना कई सवालों को खड़े कर
रहा है. डीइसइ श्री सिंह इस पर विचार करें, अन्यथा संघ आंदोलन पर उतने को
बाध्य होगा.
किसी शिक्षक का स्थानांतरण नहीं हुआ : डीएसइ
इस के संबंध में पूछने पर डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा कि किसी भी
शिक्षक का स्थानांतरण नहीं हुआ है. यह सूचना किसने दी. यह सूचना सही नहीं
है. यह कहे जाने पर कि 22 शिक्षकों के स्थानांतरण की सूचना है, श्री सिंह
ने कहा कि जिले में किसी शिक्षक का स्थानांतरण नहीं हुआ है.
No comments:
Post a Comment