About Us

Sponsor

सरकारी नौकरी: टीचर के 8,000 पदों पर आवेदन शुरू, 5300 प्राथमिक शिक्षक की होगी नियुक्ति

टीचर की सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सेंट्रल स्कूल में हजारों पदों पर वैकेंसी निकली है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शिक्षक सहित कई अन्य 8,339 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवारों को प्रिंसिपल, प्राइमरी टीचर, लाइब्रेरियन, पीजीटी, टीजीटी के पदों पर नौकरी दी जाएगी.

विभिन्न पदों के लिए 30 से 50 साल की आयु सीमा निर्धारित की गई है. आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से 13 सितम्बर 2018 तक चलेगी. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार KVS की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. विषय के अनुसार शिक्षक के पदों की संख्या वर्गीकृत की गई है.
पद का नाम
प्रिंसिपल, वॉइस प्रिंसिपल, प्राथमिक शिक्षक, लाइब्रेरियन, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेनड ग्रेजुएट टीचर (TGT)
पदों की संख्या
रिक्त पदों की कुल संख्या - 8,339
प्राथमिक शिक्षक (Group –B) – 5300 पद (Gen 2672, OBC 1431, SC 798, ST 399)
ट्रेनेड ग्रेजुएट टीचर (TGTs) – (Group-B) – 1900 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGTs) – 592 पद
प्रिंसिपल (Group -A) – 76 पद  (Gen 41,OBC 19, SC 11,ST 05)
वॉइस प्रिंसिपल (Group- A) – 220 पद (Gen 117, OBC 57, SC 31, ST 15)
लाइब्रेरियन - 50 पद
प्राइमरी टीचर - (Music- Group-B) – 201 पद
प्रिंसिपल - 35 से 50 साल
वॉइस प्रिंसिपल - 35 से 45 साल
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) - अधिकतम आयु 40 साल
ट्रेनड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- अधिकतम आयु 35 साल
लाइब्रेरियन – अधिकतम आयु 35 साल
प्राथमिक शिक्षक – अधिकतम आयु 30 साल

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को पद के अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट किया होना चाहिए इसके साथ ही Bed / Ded / डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस कोर्स किया होगा आवश्यक है.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि - 24 अगस्त 2018
आवेदन की अंतिम तिथि - 13 सितम्बर 2018
ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर लॉग इन कर आवेदन करें.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();