About Us

Sponsor

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

दुमका : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसका नेतृत्व प्रमंडलीय सचिव सह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्याम किशोर सिंह गांधी ने किया.
श्री गांधी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शिक्षक संघ 2004 से नये पेंशन नीति का विरोध करते हुए पुराने पेंशन योजना को पुन: लागू करने लिए लगातार प्रयास कर रही है. क्रम में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुराने पेंशन योजना को लागू करने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री को पत्र देकर अनुरोध किया है.

कहा कि नई योजना शिक्षकों व कर्मचारियों के भविष्य के लिए अनिश्चित‍ता निर्माण करने का कार्य कर रही है, जिसके कारण शिक्षकों व कर्मचारियों का भविष्य अंधकार मय हो गया है. श्री गांधी ने कहा कि हमारी मांगों पर उचित पहल नहीं हुई तो संघ विवश होकर उग्र आंदोलन करेंगी. संघ अपनी मांगों को लेकर 25 अप्रैल को देश के 28 राज्यों के सभी प्रखंडों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करेंगी. प्रतिनिधि मंडल में धमेंद्र प्रसाद सिंह, प्रणाति काहाली, पूनम भगत, विजय कुमार, हरिदासी मिर्धा, राजेश कुमार भगत आदि उपस्थित थे.
काठीकुंड . झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ काठीकुंड द्वारा प्रवक्ता डाॅ संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में स्थानीय विधायक नलिन सोरेन को स्मार पत्र सौंपा गया. पत्र में 2004 के पूर्व लागू पेंशन योजना को फिर से नियमित करने की मांग की गयी. डाॅ मिश्र ने कहा कि सेवाकाल में चिकित्सा भत्ता देना और सेवानिवृति के पश्चात जब इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है. इसे ना दिया जाना घोर विसंगतिपूर्ण है. प्रतिनिधिमंडल को विधायक ने आश्वासन दिया कि इस मामले को वे सदन में उठाएंगे. मौके पर शिक्षक प्रतिनिधिमंडल के जेम्स सुशील हासदा, उर्मिला सिन्हा, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.  प्रवक्ता डाॅ मिश्र ने बताया कि यह देशव्यापी कार्यक्रम है. जो देश भर में 30 लाख शिक्षकों द्वारा विभिन्न स्तर पर चलाया जा रहा है. 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();