रांची, राज्य ब्यूरो। JPSC Online, Recruitment, Exam, Notification 2021 स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने हेतु प्लस टू स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को विभागीय अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के लिए संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को अधिकृत किया है। शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया। इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षकों को उक्त परीक्षा में शामिल होने से स्कूलों में पठन-पाठन बाधित न हो।
संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2021 में उम्र में छूट की मांग पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
छठी जेपीएससी मामले में संशोधित याचिका पर सरकार से मांगा जवाब
झारखंड हाई कोर्ट में छठी जेपीएससी को लेकर कृष्ण मुरारी चौबे की ओर से संशोधित याचिका दाखिल की गई है। अदालत ने राज्य सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। दरअसल, कृष्ण मुरारी चौबे की ओर से याचिका दाखिल कर कहा गया है कि छठी जेपीएससी परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में नियमों का पालन नहीं किया गया है। इसलिए विज्ञापन को रद कर देना चाहिए। इस पर अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। साथ ही, छठी जेपीएससी के सभी सफल अभ्यर्थियों को भी इस मामले में प्रतिवादी बनाने का निर्देश दिया है।
अदालत ने जेपीएससी को कहा कि वह प्रार्थी को सभी सफल उम्मीदवारों का पता उपलब्ध करा दें ताकि उन्हें नोटिस भेजा जा सके। इधर, इस मामले में कई अन्य याचिकाओं पर हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है और मामले में अपना फैसला सुरक्षित भी रख लिया है। दरअसल, जेपीएससी के अंतिम परिणाम जारी करने को लेकर विवाद है जिसको लेकर झारखंड हाई कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल हैं। इन याचिकाओं में कहा गया है कि जेपीएससी ने पेपर वन के क्वालिफाइंग मार्क्स को प्राप्तांक में जोड़ दिया है। इसके अलावा सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य था, लेकिन जेपीएससी ने सभी विषयों का अंक जोड़कर एकसाथ परिणाम जारी किया है।
No comments:
Post a Comment