Ranchi : झारखंड में पारा शिक्षकों की ओर से घोषित पांच दिवसीय आंदोलन के मद्देनजर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए हैं. परिषद ने कहा है कि इस बीच अगर कोई पारा शिक्षक स्कूल नहीं आता है तो उसका वेतन काटा जाएगा और उन्हें कार्रवाई के दायरे में लाया जाये. पारा शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे बच्चों के पठन-पाठन को गंभीरता से लें. उनकी मांगों पर सरकार मंथन कर रही है. उनकी मांगें मानी जा चुकी हैं और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है.
मालूम हो कि स्थायीकरण, वेतनमान व अन्य मांगों को लेकर पारा शिक्षक संगठन ने 15 से 19 मार्च तक विधानसभा घेराव की घोषणा की है. सूबे के 65 हजार पारा शिक्षक हैं. पारा शिक्षकों ने कहा कि इस बीच शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के नहीं लौटने पर भी सभी के बीच मायूसी छायी हुई है, जबकि उनके आश्वासन के बाद पारा शिक्षकों ने पिछली बार अपना आंदोलन वापस ले लिया था. इसके बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई।
विभाग ने दिया आश्वासन
शिक्षा विभाग ने पारा शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि कल्याण कोष पर भी सहमति मिल चुकी है, जिससे पारा शिक्षकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी. इसमें सामान्य तथा स्वास्थ्य बीमा से लेकर उनके बच्चों की उच्च शिक्षा तथा बेटी की शादी के लिए ऋण तक सुविधाएं शामिल हैं. स्थायीकरण तथा वेतनमान पर भी कार्रवाई अंतिम चरण में है तथा इसमें कुछ तकनीकी समस्याएं हैं जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
ऐसे में पारा शिक्षकों को समझना होगा कि स्थायीकरण या वेतनमान में जो भी प्रक्रियाएं पूरी होनी है उसी में समय लग रहा है. राज्य के मुखिया भी कई बार कह चुके हैं कि पारा शिक्षकों की समस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में तेजी से प्रयास हो रहे हैं. ऐसे में पारा शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा की भी चिंता करनी चाहिए. ऐसा कोई भी काम नहीं करें जिससे बच्चों का अहित हो. सरकार को भी पारा शिक्षकों से संवाद कर उन्हें सही चीजों से अवगत कराने की जरूरत है.
इस शेड्युल के तहत है कार्यक्रम
पारा शिक्षक संघ की ओर से विधानसभा घेराव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. हर जिले के पारा शिक्षक तय कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा का घेराव करेंगे. पारा शिक्षक संघ की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार 15 मार्च को रामगढ़, गिरिडीह, देवघर, लोहरदगा और पूर्वी सिंहभूम जिले के पारा शिक्षक विधानसभा घेराव करेंगे. 16 मार्च को चतरा, गढ़वा, सिमडेगा, गोड्डा और पश्चिमी सिंहभूम के पारा शिक्षक घेराव में शामिल होंगे. 17 मार्च को हजारीबाग, पाकुड़, रांची, खूंटी और लातेहार के शिक्षक आयेंगे. 18 मार्च को पलामू, धनबाद, कोडरमा और सरायकेला खरसावां के पारा शिक्षक विधानसभा आयेंगे. 19 मार्च को गुमला, दुमका, जामताड़ा और बोकारो के शिक्षक विधानसभा घेरेंगे.
No comments:
Post a Comment