जागरण संवाददाता, रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की कक्षा नौवीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा होगी। 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा 4 मई से निर्धारित है। इसके बाद नौवीं व 11वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसे लेकर किसी किसी तरह का भ्रम नहीं रहे। नौवीं व 11वीं में हर साल करीब सात लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होते हैं। छात्र-छात्राओं से लेकर शिक्षकों व अभिभावकों में इस बात का संशय है कि इस बार परीक्षा होगी या नहीं। बुधवार को जागरण प्रश्न प्रहर में जैक अध्यक्ष डा. अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के बाद नौवीं व 10वीं की परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए जैक के वेबसाइट पर मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध है। विद्यार्थी उससे तैयारी करें। बालकृष्णा प्लस टू उवि की प्राचार्या दिव्या सिंह द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में चेयरमैन ने कहा कि 27 से 30 अप्रैल के बीच 10वीं व 12वीं दोनों के लिए एक-एक मॉक टेस्ट होंगे।
-मैट्रिक की परीक्षा 21 जून तक खत्म हो जाएगी। रिजल्ट कब तक आएगा।
प्रहृलाद कुमार-धनबाद
आप खूब मेहनत करके परीक्षा में शामिल हों। रिजल्ट जुलाई में जारी कर दिया जाएगा।
- क्या इस बार 11वीं की परीक्षा होगी।
गौतम हजारीबाग
10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद 11वीं की वार्षिक परीक्षा ली जाएगी।
- 10वीं व 12वीं का कितना मॉडल सेट जारी होगा?
कुमार अनुज, रातू रोड, नेहा राठौर-जमशेदपुर
10वीं के तीन-तीन व 12वीं की दो-दो सेट वेबसाइट पर अपलोड है। सभी विषयों के 5-5 सेट मॉडल प्रश्नपत्र दिए जाएंगे।
- - कक्षा आठवीं की परीक्षा इस बार नहीं हुई।
आकांक्षा कुमारी- लोहरदगा
हर साल फरवरी में ही परीक्षा होती थी। इस बार कोरोना महामारी के कारण परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं हो पाया।
-12वीं में मैथ में प्रश्नों की संख्या अधिक है। हल करने में समय कम पड़ जा रहा है। इसलिए इस विषय में समय बढ़ाया जाए।
नारायण स्वांसी-रांची
- आप मॉडल प्रश्नपत्र से तैयारी करें। निर्धारित समय में इसे हल करने का प्रयास करें। 40 प्रश्न आब्जेक्टिव है। इसलिए अधिक परेशानी नहीं होगी। एक विषय के लिए समय बढ़ाना संभव नहीं हो पाएगा।
- मॉडल प्रश्नपत्र अंग्रेजी में भी दिया जाए। साथ ही बोर्ड परीक्षा में प्रश्न हिदी के साथ अंग्रेजी माध्यम में भी हो।
रोहित कुमार, जमशेदपुर
मॉडल प्रश्नपत्र में हिदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रश्न होते हैं। इसी तरह बोर्ड परीक्षा में भी प्रश्न दोनों माध्यम में होते हैं।
- अंग्रेजी विषय में परेशानी होती है?
पापिया चक्रवर्ती, रेाशनी- जमशेदपुर
- मॉडल प्रश्नपत्र से निर्धारित समय में प्रश्नों को हल करें। मेहनत करें।
- जेटेट कब होगा?
आकाश, नेहा, कविता-रांची, प्रकाश मुंडा, कुणाल कुमार-सिमडेगा, आरती-जमशेदपुर, सौरभ-पाकुड़
बोर्ड परीक्षा के बाद जेटेट आयोजित किया जाएगा।
- क्या इस बार 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट होगा?
आयुष-पलामू, धनराज मुंडा-चतरा, आकांक्षा-बेड़ो
हां, एक मॉक टेस्ट 27 से 30 अप्रैल के बीच ली जाएगी। =============
इंट्री से संतुष्ट होने पर ही करें हस्ताक्षर
जैक चेयरमैन डा. अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि परीक्षा के समय पर्यवेक्षक परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं की सही से देख लें कि सभी कॉलम में इंट्री किया गया है या नहीं। संतुष्ट होने के बाद ही हस्ताक्षर करें। उन्होंने कहा कि सेंटर सुपरिटेंडेंट भी परीक्षा से पहले शिक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी दें। गौरतलब है कि जैक चेयरमैन हर साल की तरह इस बार भी सभी जिला व प्रमंडल मुख्यालय जा कर सेंटर सुपरिटेंडेंट के साथ बैठक कर उन्हें परीक्षा व मूल्यांकन से संबंधित आवश्यक निर्देश देंगे।
=========
आप पर भरोसा है सर
रातू रोड से अनुज कुमार ने कहा कि कोरोना के कारण परीक्षा विलंब से शुरू हो रहा है। रिजल्ट भी विलंब होगा तो परेशानी बढ़ जाएगी। इस पर चैयरमैन ने कहा कि आप अभी परीक्षा की तैयारी पर ध्यान दें। रिजल्ट जुलाई में जारी कर दिया जाएगा। अनुज ने कहा- आप पर भरोसा है सर। पहले की तरह इस बार भी हम छात्रों पर आपका आशीर्वाद रहेगा। हजारीबाग से चंदन कुमार ने कहा कि आप रजिस्ट्रेशन से लेकर फार्म भरने और अन्य कार्य भी ऑनलाइन कर दिए। अब छात्रों को जैक का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। इसके लिए आभार सर, आप हमलोगों के लिए बहुत मेहनत करते हैं। शिक्षक हमारे ब्रांड एंबेस्डर
एक शिक्षक के प्रश्न के जवाब में चेयरमैन कहा कि आप विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका तीनों की भूमिका में होते हैं। आप जैक के एंबेस्डर हैं। आप हमारी बात बच्चों तक पहुंचाएं। डा. अरविंद प्रसाद ने कहा कि मातृभाषा में विषय-वस्तु की गहराई ज्यादा समझ में आती है। चेयरमैन ने कहा कि शिक्षकों का पहले वेतन कम और सम्मान अधिक था। अब इसके विपरीत हालात हैं। वैसे जो सही अर्थ में शिक्षा दे रहे हैं उनके मान-सम्मान में कमी नहीं है। उन्हेांने कहा कि व्यक्तित्व व चरित्र एक दिन में नहीं बनता, यह लगातार होने वाली प्रक्रिया है।
-----------
इन्होंने भी पूछे प्रश्न- मो. हसनैन-रांची, केएस त्रिपाठी-तुपुदाना, बजरंग-ओरमांझी
No comments:
Post a Comment