जागरण संवाददाता, चाईबासा : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से
सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर
एक दिवसीय धरना व भूख हड़ताल किया गया।
इस संबंध में वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जिला शिक्षा स्थापना समिति की ओर से अनुमोदित वर्ष 2008 की वरीयता सूची का अनुपालन तथा अर्हताधारी सभी शिक्षकों को ग्रेड-चार में प्रोन्नति दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रोन्नति से छूटे हुए शिक्षकों को अविलंब ग्रेड-टू का लाभ दिया जाए। वर्ष 1983 में नियुक्त विज्ञान शिक्षकों में छूटे हुए 27 विज्ञान शिक्षकों को भी प्रशिक्षण उत्तीर्ण होने की तिथि से ग्रेड-चार में एवं 12 वर्ष पूरी होने पर ग्रेड-5 में प्रोन्नति प्रदान किया जाय। वर्ष 2004 में नियुक्त प्रशिक्षित शिक्षकों को 12 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने की तिथि से ग्रेड-2 में प्रोन्नति का आदेश निर्गत किया जाए। इसके अलावा 8 विज्ञान शिक्षक जिन्हें ग्रेड-5 में वेतन निर्धारण का सत्यापन लंबित है, उसका सत्यापन किया जाय। अन्य जिला की तरह इंटर योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से ग्रेड-वन एवं 12 वर्षो की सेवा के उपरांत ग्रेड-2 का लाभ दिया जाय। धरना एवं भूख हड़ताल को चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्थापना समिति में शिक्षकों के प्रोन्नति की बात रखी जायेगी और मंगलवार को इस संबंध में डीएसई से चर्चा किया जाएगी। इसके बाद डीएसई ने पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए कहा कि शिक्षकों की प्रोन्नति से संबंधित मामले को लेकर मंगलवार को स्थापना समिति में चर्चा किया जाएगा। मौके पर किशोर प्रसाद, दामू सुंडी, हरिशचन्द्र समाड, राजीव रंजन, कृष्णा देवगम, रामेश्वर टुंटिया, अनिल देहुरी, रानी पूनम, शशिकला पुरती, रोशनी, दिगंबर झा, गुमदा तियू, विश्वनाथ प्रधान, श्रवण मिश्र, अशोक राम, उपेन्द्र प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।
इस संबंध में वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जिला शिक्षा स्थापना समिति की ओर से अनुमोदित वर्ष 2008 की वरीयता सूची का अनुपालन तथा अर्हताधारी सभी शिक्षकों को ग्रेड-चार में प्रोन्नति दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रोन्नति से छूटे हुए शिक्षकों को अविलंब ग्रेड-टू का लाभ दिया जाए। वर्ष 1983 में नियुक्त विज्ञान शिक्षकों में छूटे हुए 27 विज्ञान शिक्षकों को भी प्रशिक्षण उत्तीर्ण होने की तिथि से ग्रेड-चार में एवं 12 वर्ष पूरी होने पर ग्रेड-5 में प्रोन्नति प्रदान किया जाय। वर्ष 2004 में नियुक्त प्रशिक्षित शिक्षकों को 12 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने की तिथि से ग्रेड-2 में प्रोन्नति का आदेश निर्गत किया जाए। इसके अलावा 8 विज्ञान शिक्षक जिन्हें ग्रेड-5 में वेतन निर्धारण का सत्यापन लंबित है, उसका सत्यापन किया जाय। अन्य जिला की तरह इंटर योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से ग्रेड-वन एवं 12 वर्षो की सेवा के उपरांत ग्रेड-2 का लाभ दिया जाय। धरना एवं भूख हड़ताल को चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्थापना समिति में शिक्षकों के प्रोन्नति की बात रखी जायेगी और मंगलवार को इस संबंध में डीएसई से चर्चा किया जाएगी। इसके बाद डीएसई ने पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए कहा कि शिक्षकों की प्रोन्नति से संबंधित मामले को लेकर मंगलवार को स्थापना समिति में चर्चा किया जाएगा। मौके पर किशोर प्रसाद, दामू सुंडी, हरिशचन्द्र समाड, राजीव रंजन, कृष्णा देवगम, रामेश्वर टुंटिया, अनिल देहुरी, रानी पूनम, शशिकला पुरती, रोशनी, दिगंबर झा, गुमदा तियू, विश्वनाथ प्रधान, श्रवण मिश्र, अशोक राम, उपेन्द्र प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment