बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बीआरसी मैदान में सोमवार को झारखंड पारा
शिक्षक संघ, बीआरपी-सीआरपी महासंघ और रसोइया-संयोजिका महासंघ की बैठक
खगेंद्र नाथ भगत की अध्यक्षता में हुई. इसमें श्री भगत ने कहा कि राज्य
सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
सरकारी शिक्षकों का वेतन अधिक है, लेकिन पारा शिक्षक और सरकारी शिक्षकों से सरकार एक समान काम करवा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हमे वेतन दे, मानदेय नहीं.
पारा शिक्षक व अन्य हड़तालियों को चार माह से मानदेय नहीं मिला है. इससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बैठक के बाद हड़तालियों ने मैदान से हाथों में काला झंडा लेकर बाइक रैली निकाली. बाइक रैली मुख्य बाजार, एनएच 33 का परिभ्रमण कर वापस बीआरसी पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में हम सब का एक ही नारा वेतन मान हो हमारा का नारा लगा. रैली में आकुल घोष, समीर कुमार घोष, कल्याण घोष, विशंभर कुइला, शुभाशीष पानी, रीना बेसरा, तपन पाल, सावित्री पांडा, जोबा महतो, मालती हेंब्रम, समरेंद्र नाथ बेरा, भवानी शंकर बेरा, पार्थो सारथी माइती आदि शामिल थे.
सरकारी शिक्षकों का वेतन अधिक है, लेकिन पारा शिक्षक और सरकारी शिक्षकों से सरकार एक समान काम करवा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हमे वेतन दे, मानदेय नहीं.
पारा शिक्षक व अन्य हड़तालियों को चार माह से मानदेय नहीं मिला है. इससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बैठक के बाद हड़तालियों ने मैदान से हाथों में काला झंडा लेकर बाइक रैली निकाली. बाइक रैली मुख्य बाजार, एनएच 33 का परिभ्रमण कर वापस बीआरसी पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में हम सब का एक ही नारा वेतन मान हो हमारा का नारा लगा. रैली में आकुल घोष, समीर कुमार घोष, कल्याण घोष, विशंभर कुइला, शुभाशीष पानी, रीना बेसरा, तपन पाल, सावित्री पांडा, जोबा महतो, मालती हेंब्रम, समरेंद्र नाथ बेरा, भवानी शंकर बेरा, पार्थो सारथी माइती आदि शामिल थे.
No comments:
Post a Comment