About Us

Sponsor

नए प्रिंसिपल के लिए शिक्षकों की वरीयता निर्धारण की प्रक्रिया शुरू

एजुकेशन रिपोर्ट | जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में नए प्रिंसिपल की तलाश कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) प्रशासन ने शुरू कर दी है। इस क्रम में कॉलेज के शिक्षकों की वरीयता का निर्धारण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार शिक्षकों की वरीयता निर्धारण को लेकर सिंडिकेट में पेश की गई रिपोर्ट की जांच प्रॉक्टर डॉ. एके झा कर रहे हैं।


इस क्रम में कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. एमएन तिवारी की ओर से पेश दस्तावेज की जांच की जा रही है। विवि की ओर से अब तक की गई पड़ताल में पता चला है कि डॉ. तिवारी को ओर से इससे पहले भी अपनी वरीयता निर्धारण को लेकर विवि में अपील की गई थी। लेकिन संबंधित फाइल ही गायब हो गई है। हालांकि विवि उन पुरानी फाइलों काे खोजने के साथ-साथ अन्य दूसरे संबंधित दस्तावेजों को भी जुटा रहा है।

मालूम हो कि को-ऑपरेटिव कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल डॉॅ. एमआर सिन्हा 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसलिए यहां नए प्रिंसिपल की नियुक्ति होनी है। जानकारी के अनुसार वरीयता को लेकर कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल ने एक सूची जारी की थी। हालांकि इस सूची को विवि नहीं मान रहा है। कई दूसरे कॉलेज के प्रिंसिपल भी को-ऑपरेटिव कॉलेज आना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने भी लॉबिंग शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();